अमृत योजना का सेकेंड फेज भी मंजूर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है, वही उत्तर प्रदेश का मिशन है। कहा कि अमृत योजना के तहत जिले में 587 करोड़ से कार्य कराए गए। शहर के लोग शुद्ध गंगाजल पी रहे हैं। अमृत योजना के सेकेंड फेज को भी स्वीकृति दे दी गई है। सीएम ने कहा कि इस साल के आखिरी तक शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मेट्रो रेल का संचालन शुरू होगा।
काले कपड़ों पर रही नजर
रैली स्थल में कोई भी काले कपड़े पहनकर एंट्री नहीं कर सके, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था लगे पुलिसकर्मियों के साथ भाजपाई भी सतर्क रहे। एक युवक ब्लैक पेंट और शर्ट पहने एंट्री गेट पर पहुंचा, वहां तैनात पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया। उससे शर्ट बदलने को कहा। उसकी पैंट में भी ब्लैक थी, ऐसे में उसे एंट्री नहीं दी गई।
ढोल के साथ पहुंचे समर्थक
दोपहर से ही रैली स्थल के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। भाजपा समर्थक ढोल बजाते हुए नारेबाजी करते रैली स्थल पहुंचे। दोपहर करीब सवा तीन बजे तक सीएम के पहुंचने पर रैली स्थल भीड़ से फुल हो चुका था।
हाथ उठाकर जनता का अभिवादन करो
निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने आए सीएम ने प्रत्याशियों से हाथ उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भीड़ में जो भी पार्षद, नगर पंचायत के प्रत्याशी हैं, वह हाथ उठाएं। जनता का अभिभावदन करें। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
लगते रहे योगी-मोदी के नारे
रैली स्थल पर जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ, योगीयोगी से पांडाल गूंजने लगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान भी कई बार भीड़ से मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगे।
मिलेगा फ्री सिलेंडर
सीएम ने कहा कि जरूरतमंदों को फ्री राशन दिया है। इस दीपावली और होली पर फ्री सिलेंडर भी देने जा रहे हैं। पुलिस रिफॉर्म का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो चुकी है। बेहतरीन और सुरक्षित पुलिस से ही निवेश के द्वार खुलते हैं। कारोबारियों में विश्वास पैदा होता है।
ये रहे मौजूद
केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायकगण डॉ। जीएस धर्मेंश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, चौधरी बाबूलाल, डॉ। धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत, प्रदीप सिकरवार आदि मौजूद रहे।
सीएम ने पेश किया लेखाजोखा
140 करोड़ लोगों का देश में कोरोनाकाल में फ्री टेस्ट व उपचार दिया
220 करोडृ वैक्सीन की फ्री डोज देश में लगाई गईं
80 करोड़़ लोगों को देश में फ्री राशन मुहैया कराया
8 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री में उज्ज्वला के कनेक्शन
45 करोड़ लोगों का जनधन अकाउंट खोले
60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ
54 लाख जरूरतमंदों को आवास दिया
2.61 करोड़ शौचालय बनवाए गए
1.75 करोड़़ लोगों को प्रदेश में फ्री उज्ज्वला के कनेक्शन दिए
10 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए के बीमा का स्वास्थ्य कवर
35 लाख करोड़ का निवेश प्रदेश में
1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे
40286 लोगों को आगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
40 हजार वेंडर्स को आगरा में पीएम स्वनिधि योजना का लाभ
1 करोड़ निराश्रित महिलाओं को प्रदेश में 12 हजार रुपए सालाना पेंशन
176760 निराश्रित महिलाओं को आगरा में 12 हजार रुपए सालाना पेंशन
50968 दिव्यांग जनों को आगरा में पेशन
305419 वृद्धजनों को आगरा में पेशन
2.75 लाख आयुष्मान धारक के आगरा में गोल्डन कार्ड जारी किए गए
587 करोड़़ की अमृत योजना से कार्य आगरा में कराए
1.5 लाख परिवारों को हर घर नल योजना के तहत जोडऩे का कार्य
2.75 लाख परिवारों को सीवर कनेक्शन मुहैया कराने का कार्य