जांच के लिए घंटों का इंतजार
जिला अस्पताल की ओपीडी में 3,230 मरीज परामर्श लेने के लिए पहुंचे। 780 मरीजों की पैथोलाजी जांच कराई गई, एक से दो घंटे इंतजार के बाद जांच के लिए खून के नमूने लिए गए। इन मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी, मरीजों को रिपोर्ट दिखाकर डाक्टर से परामर्श लेने के लिए दोबारा आना पड़ेगा। इसी तरह से एसएन मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों को एक दिन बाद रिपोर्ट मिल रही है। एसएन की ओपीडी में 2970 मरीजों को परामर्श दिया गया।

जांच रिपोर्ट में इलाज का 'लॉकडाउनÓ
उधर, गर्मी में ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। सुबह आठ बजे से मरीज और तीमारदार लाइन में लग गए, धक्कामुक्की के बीच पर्चे बने। दोपहर 12 बजे के बाद मरीजों की लाइन कम हुई। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ। अनीता शर्मा ने बताया कि गंभीर मरीजों की रिपोर्ट उसी दिन दोपहर तीन बजे तक दिलवा दी जाती है। मरीजों की संख्या अधिक है, इसलिए एक दिन बाद रिपोर्ट दी जा रही है। कई जांच में समय भी लगता है।


बेचैनी घबराहट के साथ उल्टी दस्त के मरीज बढ़े
मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। वर्षा से तापमान में गिरावट आई थी अब दोबारा तापमान बढऩे लगा है। ऐसे में एसएन की मेडिसिन की ओपीडी में 578 मरीजों को परामर्श दिया गया। इसमें बेचैनी, घबराहट के मरीजों की संख्या अधिक रही। बाल रोग की ओपीडी में 178 मरीजों को परामर्श दिया। 60 प्रतिशत मरीज उल्टी दस्त और बुखार की समस्या के साथ पहुंचे। चर्म रोग की ओपीडी में 323 और क्षय एवं वक्ष रोग विभाग की ओपीडी में 278 मरीजों को परामर्श दिया गया।

बुखार आ रहा है, डाक्टर ने जांच कराने के लिए कह दिया। दो घंटे में नंबर आया, मंगलवार को रिपोर्ट मिलेगी इसके बाद इलाज शुरू होगा।
फराह खान, कमाल खा

सुबह आठ बजे आ गए थे, धक्कामुक्की के बीच पर्चा बना। दोपहर एक बजे जांच हो पाई। रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी।
राम निवास, बमरौली कटारा

दो घंटे के इंतजार के बाद परामर्श मिला, इंतजार करते करते गर्मी में बेचैनी और घबराहट होने लगी। सभी दवाएं नहीं मिली हैं।
पुष्पेंद्र ङ्क्षसह, फतेहाबाद

भीड़ होने पर अतिरिक्त काउंटर खोले जाने चाहिए.लाइन में ज्यादा समय लग रहा है, डाक्टर तो एक मिनट देखते हैं।
भारती, बोटला बगीची