आगरा (ब्यूरो)। स्टेप बाई स्टेप चलना होगा। यह बातें स्टूडेंट्स को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से आयोजित दो दिवसीय करियर पाथवे सेमिनार के पहले दिन मेमोरी ट्रेनर और मोटीवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी ने बताई। उन्होंने मेमोरी को शार्प करने के तरीकों पर भी स्टूडेंट्स से बात की।

कंटेंट पर फोकस करें
डॉ। चेतवानी ने बताया कि बच्चे अक्सर पढ़ाई के दौरान टाइम को अहमियत देते हैं। कोई 9 घंटे पढऩे का दावा करता है, तो कोई 8 घंटे पढ़ाई करने की कहता है। लेकिन बच्चे कंटेंट पर फोकस नहीं करते है। बच्चे घंटों की बजाय रोज टॉपिक वाइज अपना शेड्यूल तैयार नहीं करते। जबकि पढ़ाई में समय से अधिक कंटेंट यानी टॉपिक पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि अपने गोल को सेट करना बेहद जरूरी है। हार्वर्ड की एक स्टडी के अनुसार 84 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनका कोई गोल तय नहीं है जबकि 13 फीसदी की लाइफ के गोल सेट थे। तीन फीसदी लोगों का गोल लिखा हुआ था। इन लोगों का सक्सेज रेट दूसरों के मुकाबले तीन गुना अधिक था। उन्होंने इसके लिए ब्रूसली और सचिन तेंदुलकर का एग्जाम्पल भी दिया। कहा कि जब कराटे सम्राट ब्रूसली को कोई नहीं जानता था तब उन्होंने खुद को एक लेटर लिखा और उसमें अपने गोल के बारे में लिखा। बाद में वह उसे रोजाना पढ़ते थे। फिर वह पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। इसी तरह गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले बैट््समैन सचिन तेंदुलकर हर मैच के बाद अपने को शिखर पर होने के बारे में सोचते थे। उसी सोच ने उनको एक दिन पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया।

लैंप लाइटिंग के साथ शुभारंभ
पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मेमोरी ट्रेनर एंड मोटीवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी, डीएफओ चंबल वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी आरुषि मिश्रा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित उपस्थित रहे। इसके पहले स्टूडेंट्स द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे स्टूडेंट्स की वजह से ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ नजर आया। पहले दिन दो सेशन का आयोजन किया गया था।

टारगेट अचीव करने को लगातार प्रयास जारी
मेमोरी ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। चेतवानी ने बताया कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी है। बिना थके और रुके लक्ष्य की ओर बढऩे से ही सफलता मिलती है। क्योंकि तेज भागती लाइफ में सही समय पर लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए लक्ष्य का निर्धारित किया जाना जरूरी है। उन्होंने काफी मनोरंजक तरीके से बच्चों को बताया। बीच-बीच में उनके जोक्स और वीडियोज को भी स्टूडेंट्स ने खूब एंज्वॉय किया।

पीएमएस जानकर चकित हुए स्टूडेंट
डॉ। तुषार ने स्टूडेंट्स को पर्सनल मींिनंग सिस्टम यानी पीएमएस के बारे में बताया। इनको जानकर स्टूडेंट्स चकित भी हुए। उन्होंने लॉ आफ इमेजिनेशन की तर्ज पर समझाया। बताया कि राजधानी, करेंसी, जानवर, प्लेस आदि के नाम और अन्य शब्दों के अर्थ के आधार पर आसानी से लर्निंग प्रासेस को ठीक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को समझाने के बाद उनसे पीएमएस के बारे में सवाल भी पूछे गए। इसका जवाब भी दिया गया। स्टूडेंट्स को हाजिर जवाबी के लिए शाबाशी भी दी गई।

अमृता विश्वविद्यापीठम के बारे में दी जानकारी
एक्सपट्र्स ने सेमिनार में बताया कि इस संस्थान के देश में आठ कैंपस है। इनमें सौ से अधिक डिपार्टमेंट और 182 प्रोग्राम यूजी, पीजी और पीएचडी में संचालित किए जाते हैं। संस्थान में इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंसेज, साइंस और ह्यूमेनिटीज समेत कई स्ट्रीम में कोर्स संचालित किए जाते हैं। इनके अलावा 11 हजार से ज्यादा जर्नल, 100 पेटेंट, 350 प्रोजेक्ट और 500 पीएचडी डिग्री जारी की जा चुकी है। संस्थान में 300 से ज्यादा लैब और 90 फीसदी स्टूडेंट के प्लेसमेंट रिकॉर्ड हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट या स्टूडेंट विजिट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले उसकी एनआईआरएफ रैंकिंग, कैंपस और प्लेसमेंट रिकार्ड पर जरूर फोकस करना चाहिए।


इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट
फस्र्ट सेशन
ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल

सेकंड सेशन
हॉराइजन कंप्टीशन क्लासेस, रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज, वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज, सेठ श्यामलाल इंटर कॉलेज

आज भी दो सेशंस
कॅरियर पाथवेज के दूसरे दिन बुधवार को भी पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में दो सेशंस होंगे। जिनमें स्टूडेंट्स को फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बताया जाएगा और कॅरियर काउंसलिंग की जाएगी।


इन टीचर्स का हुआ सम्मान
अंकुर सक्सेना, सेंट एंड्रूज स्कूल
अरविंद पचौरी, सेंट एंड्रूज स्कूल
पूजा जापरा, सेंट एंड्रूज स्कूल
रीना श्रीवास्तव, वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज
सौरभ, वीके अवग्राल इंटर कॉलेज
गौरव राज, ऑल सेंट्स स्कूल
निधि गोयल, ऑल सेंट्स स्कूल
योगेंद्र सिंह, ऑल सेंट्स स्कूल
रवि गंतोलिया, ऑल सेंट्स स्कूल
संदीप बघेल, ऑल सेंट्स स्कूल
गायत्री वासवानी, अकेडमिक हेड, हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल
गौरव पाराशर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
अंजलि वासवानी, हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल
आदित्य राजावत, हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल