आगरा(ब्यूरो)। मरम्मत या कोई अन्य कार्य कराया जा रहा है तो पहले बता दिया जाए तो कम से कम कस्टमर अपनी तैयारी कर सकेगा। इस तरह की परेशानी से अलबतिया क्षेत्र निवासी मिथलेश कुमारी को ही नहीं, बल्कि कई कॉलोनियों में गैस सप्लाई की यही स्थिति है।

बाहर से मंगाना पड़ा खाना
ग्रीन गैस लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के प्रति लापरवाह रवैया अपना रखा है। ट्रांसपोर्ट नगर मदर स्टेशन के बाद से अलबतिया क्षेत्र के आठ से अधिक कॉलोनियों के प्रतिदिन दो घंटे सुबह और एक घंटे शाम आपूर्ति बाधित की समस्या से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को भी रेग्युलेटर ट्रिप होने के कारण लाइन कुछ घंटे बाधित रही थीं। रविवार को तो हद ही हो गई। दयालबाग, खंदारी, विजय नगर सहित आसपास के क्षेत्र की महिलाएं रसोई में नाश्ता, दोपहर का खाना बनाने पहुंचीं तो पीएनजी आपूर्ति बाधित थी। कुछ लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया। वहीं कुछ ने वैकल्पिक संसाधनों का प्रयोग किया। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि एक घंटे के लिए मरम्मत कार्य के लिए आपूर्ति बाधित थी। इसके अतिरिक्त आपूर्ति बाधित रही है तो जानकारी की जाएगी।

बिना किसी सूचना के दोपहर दो बजे तक पीएनजी बाधित रही। ग्रीन गैस द्वारा अक्सर लापरवाह रवैया अपनाया जाता है। टोल फ्री नंबर उठता नहीं है।
डॉ। मुकेश चौहान, पुष्पांजलि बाग
----
पीएनजी आपूर्ति सुबह 11 से शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रही। नाश्ता और दोपहर का खाना दोनों बाजार से मंगाने पड़े।
वर्षा, मंगलम शिला अपार्टमेंट
----
सुबह 11 बजे से बिना किसी सूचना के पीएनजी बाधित रही। ग्रीन गैस का टोल फ्री नंबर कभी उठता नहीं है। वैकल्पिक संसाधन का प्रयोग कर खाना बनाया।
नेहा गुप्ता, विजय नगर
----
पीएनजी बाधित रहने से दिनचर्या ही बिगड़ गई। इंडक्शन भी खराब था, जिस कारण होटल से नाश्ता और खाना मंगाना पड़ा।
सपना गुप्ता, विजय नगर