आगरा(ब्यूरो)। एडीए की ओर से फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा के नजदीक शहर का पहला एंट्री गेट बनवाया जाएगा। रोड के दोनों ओर ब्रज की झलक दिखाते हुए दीवारों पर पेंटिंग की जाएगी। एडीए द्वारा बनवाए गए शहर के एंट्री गेट के डिजाइन में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सुधार के सुझाव दिए थे। पथकर सलाहकार समिति की 35वीं बैठक में कंसल्टेंट ने एंट्री गेट के डिजाइन पर प्रेजेंटेशन दिया था। इसे सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की थी। शहर का एंट्री गेट परंपरागत गेटों से अलग होगा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि एंट्री गेट बनने से शहर की सुंदरता का भारतीय व विदेशी पर्यटकों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
शहर के सभी एंट्री प्वॉइंट पर बनने हैं गेट
आगरा टूरिस्ट्स सिटी है। ऐसे में बाहर से आने वाले टूरिस्ट्स को शहर में एंटर होते ही ताजनगरी की भव्यता दिखने के साथ अच्छा फील हो इसके लिए कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने शहर के प्रमुख एंट्री प्वॉइंट पर भव्य एंट्री गेट बनवाने के लिए कहा था। इसी के तहत फतेहाबाद रोड पर एडीए की ओर से गेट का निर्माण कराया जा रहा है। टेंडल प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
फतेहाबाद रोड पर भव्य एंट्री गेट का निर्माण कराया जाएगा। यहां साइड वॉल पर ब्रज की थीम पर आधारित पेंटिंग की जाएगी। एंट्री गेट बनने से शहर की सुंदरता का भारतीय व विदेशी टूरिस्ट्स पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए
सुभाष पार्क में बनेगा एंटरटेनमेंट एंड फन पार्क
एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क की बदहाली जल्द दूर होगी। इस पार्क को एंटरटेनमेंट एंड फन पार्क के रूप में डेवलप किया जाएगा। मंगलवार को एडीए बोर्ड और पथकर सलाहकार समिति द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सुभाष पार्क को डेवलप करते हुए हेतु पार्क की थीम व डिजायन जल्द तय करने के निर्देश दिए।
नेटवर्क क्षेत्र में लगें मशीन
बैठक में एडीए वीसी चर्चित गौड़ ने सबसे पहले पथकर सलाहकार समिति द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कमिश्नर ने ताज पूर्वी गेट पार्किंग के आसपास की जाने वाली आकर्षक लाइटिंग की डिजायन और जगह निर्धारित करने के निर्देश दिए। ताज पूर्वी और पश्चिमी गेट के आसपास 6 टिकट वेंडिग मशीन लगाई जा रहीं हैं। मशीन ऐसे स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए जहां इंटरनेट की प्रॉपर फैसिलिटी हो। तीन दिन में ताज व्यू पांइट का ब्यूटीफिकेश, सदर बाजार फांउटेन लगाने के निर्देश दिए। पर्यटकों के आकर्षण के लिए मेहताब बाग के पास ग्लैपिंग साइट को विकसित कर वहां सांस्कृतिक गतिविधि करने, ग्यारह सीढ़ी के पास हैंगआउट कैफे तैयार करने को कहा। हॉट ऐयर बैलून और स्काई डाईनिंग योजना को भी जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए। नाइट टूरिज्म के दृष्टिगत आगरा चौपाटी, ताज नेचर वॉक, ताज व्यू पांइट और शिल्पग्राम में लगातार साप्ताहिक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करने की आवश्यकता बताई।