आगरा। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 1340 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें वर्तमान में 960 ही काम कर रहे हैं। 380 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। इनमें से दर्जन भर से ज्यादा तो सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल ही नहीं हो सके हैं। कुछ सीसीटीवी कैमरे एंगल से भटक गए हैं। बता दें कि चार वर्ष पहले 282 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से 63 चौराहों पर निगेहबानी के अलावा ई-चालान, ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिस्टम को भी इनसे संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी आपराधिक गतिविधि एवं रोड एक्सीडेंट को रोकने मेें सीसीटीवी कैमरे सहायक बने हुए हैं लेकिन 380 सीसीटीवी कैमरे खराब होने से सिटी की गतिविधियों नजर नहीं रखी जा रही है।
लगाए गए हैं चार प्रकार के कैमरे
पीटीजेड कैमरा : चौराहों पर पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। इस कैमरे की खासियत ये होती है कि इसे रिमोट के माध्यम से कम ज्यादा किया जा सकता है। इसकी जूम को भी बढ़ाया जा सकता है। यह किसी एक विषय वस्तु पर फोकस कर सकता है। जैसे वस्तु मूव करेगी तो ये कैमरा भी साथ ही मूव करेगा।
- एएनपीआर कैमरा: ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्रिशन कैमरा ये कैमरा व्हीकल्स की नंबर प्लेट को कैच करने में सहायक है। इस कैमरे की खासियत ये है कि ये कैमरा दौड़ते हुए वाहनों की नंबर प्लेट का कैप्चर कर लेगा। इसका डाटा सॉफ्टवेयर पर अपलोड हो जाता है।
- आरएलवीडी: रेड लाइट वॉल्यूशन डिटेक्शन कैमरा: इस प्रकार के कैमरे चौराहों पर ई-चालान के लिए लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से रेड लाइट क्रॉस करने या बिना हेलमेट के कोई दुपहिया वाहन चालक गुजरता है, तो ये कैमरा उसको डिडेक्ट कर कैप्चर कर उसको सेव कर देगा। सॉफ्टवेयर में इंटरनेट कनैक्टिविटी होने के साथ ई-चालान ऑटोमेटिक हो जाएगा। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल फोन आरटीओ में सेव हैं, उसको मैसेज भेज दिया जाता है। जिन लोगों का मोबाइल नंबर सेव नहीं है, उनको डाक से सूचना भेजी जाती है।
फिक्स बॉक्स कैमरा: चौराहे या पूरे शहर की निगरानी के लिए फिक्स बॉक्स कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की खासियत ये है कि ये पूरे बाजार गली, चौराहे या सड़क को कवर करता है।
ये सेवाएं भी होंगी कनेक्ट
- स्मार्ट पार्किंग
- ट्रैकिंग ऑफ सॉलिड वेस्ट
- एरिया बेस्ड डेवलपमेंट एबीडी
- स्मार्ट मैप जीआईएस
- फायर बिग्रेड कंट्रोल सिस्टम
- इमरजेंसी रेस्पांस एवं डिजास्टर मैनेंजमेंट
- इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
- सोलर पोल एवं स्ट्रीट लाइट
फैक्ट फिगर
स्मार्ट सिटी- 19 प्रोजेक्ट
- 16 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं
- अब तक प्राप्त बजट-784 करोड़
- अब तक खर्च हुए 720 करोड़
- कुल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए- 1340
- एक्टिवेट कैमरे- 960
- कुल पीए पब्लिक एड्रेस सिस्टम-43
- कुल पैनिक बटन- 43
- कुल एनवायरमेंट सेंसर- 39
- कुल ट्रैफिक लाइट- 63
मौजूदा समय में 960 सीसीटीवी कैमरे लाइव हैं। अभी हाल ही में आंधी बारिश के चलते कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, उनको जल्द सही करने को कंपनी को नोटिस दिया गया है।
-आनंद मेनन प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी