पहले से अधिक पड़े वोट
वर्ष 2017 में वोटर्स की संख्या 1267595 थी। वर्ष 2023 में वोटर्स की संख्या 1449210 पहुंच गई। इस दौरान 181615 वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ। जब वोट डालने का पल आया तो वोट करने वालों की संख्या में गिर गई। वर्ष 2017 में जहां करीब 514644 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं गुरुवार को 544111 ने वोट डाले। पिछले वर्ष से अधिक वोट पड़े, लेकिन करीब तीन परसेंट वोटिंग परसेंट गिर गया।
वजह एक
वोटर्स को नहीं किया अवेयर
विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर नगर निकाय चुनाव में वोटर्स को जागरूक करने के लिए कोई कवायद नहीं की गई। पूर्व में चुनावों के दौरान स्वीप 'सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशनÓ प्रोग्राम की तरह कोई पहल नहीं की गई। जिला प्रशासन ने भी वोटर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ाने को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। इसका असर वोटिंग डे पर देखने को मिला। वोटिंग परसेंट बढऩे के बजाय गिर गया।
वजह दो
नेता सुनता नहीं, जनता ने चुनाव किया अनदेखा
शहर के कई एरियाज में पिछले वर्षों से व्याप्त समस्या जस की तस हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए कई वर्षों से लोग प्रयासरत हैं। कई निकाय चुनाव भी इस दौरान बीत गए। नेताओं ने चुनाव जीतने के बाद समस्या समाधान का दावा किया, लेकिन समस्या बनी रही। ये भी एक कारण रहा कि कई क्षेत्रों में लोगों ने चुनाव में अपना क्षेत्रीय पार्षद चुनने में सक्रियता नहीं दिखाई।
वजह तीन
वोटर लिस्ट में नाम मिला नहीं
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वोटर लिस्ट को लेकर अभियान तो खूब चलाया, लेकिन मतदान के दिन ये पूरी कवायद सिफर साबित हुई। 1.80 लाख से अधिक वोट बढ़ाने के बाद भी वोटिंग परसेंट गिर गया। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वोटर लिस्ट में गलतियां होना रहीं। निगम सीमा में कई जगह पूरी कॉलोनी के वोट लिस्ट से गायब मिले। इसको लेकर कई जगह हंगामे की भी स्थिति रही। इससे साफ है कि वोटर लिस्ट पुनर्रीक्षण में कहीं न कहीं कोताही बरती गई, जिसके चलते वोटिंग परसेंट में गिरावट देखने को मिली।
पिछले दो चुनावों की स्थिति
वर्ष 2017
वोटर्स 1267595
मेल वोटर्स 688718
फीमेल वोटर्स 578877
मतदान केंद्र 286
मतदान स्थल 1059
------------
वर्ष 2023
वोटर्स 1449210
मेल वोटर्स 785408
फीमेल वोटर्स 663802
मतदान केंद्र 305
मतदान स्थल 1259
-----------------
पिछले नगर निगम में वोटिंग परसेंट
2012: 36.13
2017: 40.06
2023: 37.07
------------------
जिले में गुरुवार को रहा वोटिंग परसेंट: 40.38
नगर पालिक परिषद 64.54
अछनेरा 66.74
एत्मादपुर 62
फतेहपुरसीकरी 63.70
बाह 60.47
शमसाबाद 68.18
नगर पंचायत: 65.28
किरावली 72.99
खेरागढ़ 63.73
जगनेर 79.16
फतेहाबाद 57.10
पिनाहट 58.15
स्वामीबाग 58.28
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन का मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान नगर निगम में 37.07 परसेंट, समस्त नगर पालिकाओं में 64.54 परसेंट और समस्त नगर पंचायतों में 65.28 परसेंट मतदान हुआ। जिले में कुल 40.38 परसेंट मतदान हुआ।
नवनीत सिंह चहल, डीएम आगरा