आगरा। एसएसपी सुधीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति में आगरा उत्तर, दक्षिण, छावनी, ग्रामीण और एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होनी है। सभी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई है। स्ट्रांग रूम इस तरह के बनाए गए हैं कि उनमें कोई खिड़की तक नहीं है। केवल एक दरवाजा ही बनाया गया है। स्ट्रांग रूम के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स के हथियारबंद 20-20 जवान तैनात है। बाहरी सुरक्षा में पीएसी और पुलिस लगाई गई है। पुलिस लाइन से गारद भेजी गई है। ऐसी ही व्यवस्था बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी में भी की गई है।
नहीं रखा जा सकता ज्वलनशील पदार्थ
स्ट्रांग रूम के 100 मीटर के दायरे में कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखा जाएगा। यहां फायर टेंडर के साथ अग्निशमन विभाग की एक टीम भी दिन-रात रहेगी। सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। कंट्रोल रूम बनाया गया है। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी, जो भी अधिकारी निरीक्षण के लिए जाएंगे वे लाग बुक में एंट्री करेंगे। पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को निर्देश हैं कि कोई स्ट्रांग रूम के पास जाने का भी प्रयास करे तो उसे गिरफ्तार कर ले। किसी बाहरी व्यक्ति को मंडी समिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। पास धारक एजेंट ही मंडी समिति में जा सकते है। वे भी स्ट्रांग रूम के दरवाजे से दूर रहेंगे। पहले सुरक्षा घेरे के पास तक कोई नहीं जाएगा।
वर्जन
पुलिसकर्मियों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। मंडी के पास दो क्यूआरटी लगाई गई है। जहां स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, वहां पर एक थाना मोबाइल भी तैनात रहेगी।
सुधीर कुमार ङ्क्षसह, एसएसपी
स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा घेरा
- 1 दरवाजा एंट्री के लिए, कोई विंडो नहीं
- 20 हथियार बंद पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए
- 8 घंटे की शिफ्ट में जवानों की रहेगी ड्यूटी
- 100 मीटर के दायरे नहीं रखा जा सकेगा ज्वलनशील पदार्थ
- 1 फायर टेंडर की तैनाती
फोर्स की स्थिति
- 3 कंपनी पैरामिलिट्री
- पीएसी
- पुलिस
यहां बनाए गए हैं स्ट्रांग रूम
- हाईवे स्थित मंडी समिति
- बाह
- फतेहाबाद
- खेरागढ़
- फतेहपुर सीकरी