आगरा(ब्यूरो)। कार्यक्रम का शुभारंभ नप्सा के प्रेसिडेंट संजय तोमर, एसएस यादव, महेश चंद्र शर्मा, मोहित बंसल, रामानंद चौहान, डॉ। वीके यादव और सुमन लता ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत और प्रार्थना नृत्य से हुई। क्लास दसवीं, बारहवीं (साइंस, कॉमर्स और ह्यूमिनिटीज) के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया और 66 स्कूल कार्यक्रम का हिस्सा थे।

प्रयासों की सराहना की

प्रेसिडेंट संजय तोमर ने स्टूडेंट को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्टूडेंट्स को उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए निर्देशित किया। वह उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपना कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन महेश चंद्र शर्मा ने स्टूडेंट्स की उपलब्धियों की सराहना की।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन ऋचा शर्मा, देवोश्री यादव और नेहा यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुमन लता यादव ने किया। कार्यक्रम में डॉ। हरिओम त्रिवेदी, शम्मी तोमर, डॉ। हरीश चौधरी, विनय गुप्ता, रेखा गुप्ता, रवि नारंग, मनोज चौधरी, संतोष खिरवार, डॉ। जगीश शर्मा, सोहिनी जैन, गौरांग यादव, सोनिका चौहान, ज्ञानेंद्र आरएन चौहान, फिरोज खान, देवेंद्र बघेल उपस्थित रहे।