आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को 2240 कोविड सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में सात मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं। अब जनपद में कुल सात एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें एक संक्रमित ग्रामीण और 18 संक्रमित शहरी क्षेत्र से मिले हैैं।

लक्षण दिखने पर कराएं जांच
सीएमओ ने बताया कि यदि किसी को सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण आते हैैं, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं और अपनी कोविड जांच कराएं। उन्होंने बताया कि उल्टी-दस्त या डायरिया के साथ बुखार और गला खराब हो तो सचेत हो जाएं और अपनी जांच कराएं। ऐसी स्थिति में मास्क का प्रॉपर यूज करें और परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बना लें।

वैक्सीनेशन अवश्य कराएं
सीएमओ ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए अपने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं, जिससे कि कोविड संक्रमण से बचाव हो सके।

करते रहें बचाव
-कोविड से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाएं
-शारीरिक दूरी का ध्यान रखें
-भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें
-सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें
-हाथों को समय-समय पर साबुन-पानी से धोएं
-खाने में कोई भी ऐसी चीज नहीं खायें जो हमारे गले को खराब करे

शुक्रवार को इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित
चर्च रोड, कमला नगर, विजय नगर, खंदारी, सिकंदरा, दयालबाग, पश्चिमपुरी, शाहगंज, जयपुर हाउस, देवरी रोड, बिल्लोचपुरा।

वर्जन
शुक्रवार को 19 कोरोना संक्रमित मिले हैैं। सात मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं। अब जनपद में 70 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ


शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अधिक
आगरा। कोरोना वायरस का संक्रमण ताजनगरी में एक बार फिर से रफ्तार पकडऩे लगा है। मई में अब तक कुल 70 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैैं। इसमें से 65 संक्रमित शहरी क्षेत्र में मिले हैैं। केवल पांच मरीज ही ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैैं। ऐसे में शहरी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने की ज्यादा जरूरत है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

पुरुषों में अधिक कोविड संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार मई माह में अब तक 70 कोविड संक्रमित मिले हैैं। इसमें 29 महिला और 41 पुरुषों में कोरोना का संक्रमण मिला है। सभी का होम आइसोलेशन में उपचार हो रहा है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मई माह में पांच, तीन और दो तारीख को पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में कोरोना का संक्रमण अधिक मिला है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाने वाले लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। घर से निकलते समय मास्क पहनें। घर आकर खुद को डिस्इंफेक्ट करें। इससे आप घर में कोविड संक्रमण लाने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि 12 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं।


पॉश इलाकों में मिल रहे संक्रमित
डीएचआईओ ने बताया कि मई माह में अब तक दयालबाग, लॉयर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस, ताजगंज, विजय नगर जैसे पॉश इलाकों में कोरोना संक्रमित अधिक मिल रहे हैैं।

मई में मिले कोविड संक्रमित
शहरी ग्रामीण कुल
1 मई- 13 2 15
2 मई- 7 0 7
3 मई- 8 0 8
4 मई- 13 0 13
5 मई- 6 2 8
6 मई- 18 1 19