आगरा: पहले चरण में आगरा में शांतिपूर्वक मतदान कराने के बाद आगरा से 1800 पुलिसकर्मी शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी पर रवाना हो गए। दूसरे चरण में चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मी 36 बसों से सम्भल के लिए रवाना हुए है। ये अलग-अलग जिलों में चुनाव ड्यूटी करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के चुनाव ड्यूटी में जाने से थानों में पुलिस फोर्स की कमी हो गई है।
पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों के चुनाव ड्यूटी पर भेजने से पहले एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की ब्रीङ्क्षफग की। एसएसपी ने बताया कि जिस तरह सभी ने मिलकर आगरा में शांति पूर्वक मतदान कराया है। उसी तरह अन्य जिलों में भी चुनाव संपन्न कराए। एसएसपी सुधीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 36 बसों से 1800 पुलिसकर्मियों को दूसरे चरण की ड्यूटी के लिए सम्भल भेजा गया है। इनमें से 197 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर है। अन्य हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल है।
चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन के साथ-साथ थानों से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। प्रत्येक बस में 50 पुलिसकर्मियों का अलग मैस रहेगा। उनका खाना बनाने के लिए भी कर्मचारियों को भी बस में भेजा है, जिससे खाने के लिए किसी भी तरह की असुविधा न हो। सातों चरणों में पुलिस फोर्स अलग-अलग जनपदों में जाएगा।