आगरा(ब्यूरो)। एडीए की टीम बुधवार दोपहर में गढ़ी ग्याप्रसाद, बमरौली कटारा पहुंची। यहां करीब 8 हजार स्क्वायर मीटर में बिना नक्शा स्वीकृत कराए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कई मकान निर्माणधीन थे। कई प्लॉटों पर पिलर और दीवारें खड़ी कर दी गईं थी। एडीए की टीम ने जेसीबी से एक-एक कर सभी निर्माण ध्वस्त करा दिए। प्रवर्तन टीम को यहां भूतल पर 18 निर्माणाधीन भवन मिले। अनिल शर्मा द्वारा नक्शा स्वीकृत कराए बिना कृष्णा कुंज नाम से अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
अवैध निर्माणों पर सख्ती
एडीए अवैध निर्माणों को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। गत सोमवार को हरीपर्वत वार्ड द्वितीय में रूनकता के पास नेशनल हाईवे स्थित अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई थी। यहां जेसीबी से कॉलोनी के गेट और अन्य निर्माण ध्वस्त कराए गए थे। आज ताजगंज वार्ड में कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
केके नगर में गरजा निगम का जेसीबी
नगर निगम की टीम ने बुधवार को सिकंदरा के केके नगर, शिवा कुंज में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां सड़क किनारे टिनशेड डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था। इससे रास्ता संकरा हो गया था। राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। टीम ने 58 टिनशेड को तोड़ दिया। अवर अभियंता विजय गोयल के साथ निगम की प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।
शासन से निर्देश हैं कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाए। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लड़ामदा, फतेहपुरसीकरी, सिकंदरा समेत शहर के अन्य क्षेत्रों में जहां भी अवैध कॉलोनियां विकसित हो रहीं हैं, उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।
गरिमा सिंह, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण