आगरा। (ब्यूरो)। आरएम ने बताया कि 22 मार्च से एक अप्रैल तक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल रहेगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 मार्च से एक अप्रैल तक ड्यूटी करने वाले चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दें। दिल्ली के रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है। सामान्य दिनों में इस रूट पर 100 बसों का संचालन होता था, जिसे बढ़ाकर 150 कर दिया गया है। दिल्ली से 110 बसें, आनंद विहार से 20 बसें, कौशांबी से 20 और जयपुर से 50 बसें चलेंगी। बची बसों से भी अधिक फेरे लगवाए जाएंगे। ईटीआईएम मशीनें चालू रहेंगी। बसों में सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेवा प्रबंधक अनुराग यादव, उप मुख्य लेखाधिकारी अतुल श्रोत्रिय, एआरएम आरएस चौधरी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे।

150 बसें दिल्ली रूट पर
50 बसें जयपुर रूट पर
450 बसें कानपुर, लखनऊ व अन्य रूट पर
650 बसों का टोटल संचालन किया जाएगा

त्योहार पर पैसेंजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 22 मार्च से एक अप्रैल तक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। बसों की संख्या और फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
बीपी अग्रवाल, आरएम रोडवेज