आगरा(ब्यूरो)। कोठी मीना बाजार मैदान में ट्रक खड़ा होने की सूचना नगर निगम की टीम को मिली। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर टीम पहुंच गई। जांच की तो उसमें प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली। टीम ने आसपास पता लगाया, लेकिन इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी। टीम ट्रक को लेकर निगम परिसर आ गई। पॉलीथिन को स्टोर में रखवा दिया गया। अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि 134 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई है। दो सप्ताह पूर्व निगम की टीम ने सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की साइट सी से एक ट्रक से 34 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किया था। यह ट्रक भी गुजरात से यहां आया था।
---
कमला नगर और बल्केश्वर में चला पीकू अभियान
नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में पीकू अभियान चलाया। क्षेत्र में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग न रखने पर दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। रोड के किनारे थूकने या फिर पेशाब करने वाले 50 लोगों को चिह्नित किया गया। इन लोगों पर 1750 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
---
सिकंदरा रोड से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर सिकंदरा तिराहा से थाना की तरफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। रोड और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों को हटाया गया। दर्जनभर दुकानदारों से तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं एक किग्रा पॉलीथिन भी जब्त की गई। दो दर्जन दुकानदारों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
---
17 लाख का गृह कर जमा कराया
नगर निगम की टीम ने सोमवार को हरीपर्वत जोन में गृह कर की वसूली का अभियान चलाया। दर्जनभर भवन स्वामियों से 17 लाख रुपए का कर वसूला गया।134 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई है। दो सप्ताह पूर्व निगम की टीम ने सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की साइट सी से एक ट्रक से 34 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किया था। यह ट्रक भी गुजरात से यहां आया था।
सुरेंद्र यादव, अपर नगरायुक्त