आगरा(ब्यूरो)। स्टे्रची ब्रिज पर पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज हो रखा है। करीब 300 मीटर के दायरे में 13 जगह से पानी टपकता हुआ लाइन में दिखा। इसके साथ ही जीवनी मंडी वाटरवक्र्स के पास भी लाइन में पिछले कई महीनों से लीकेज हो रखा है। यहां रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। इससे जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से कृष्णा कॉलोनी समेत कई एरियाज में जल संकट रहता है।
जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से सप्लाई
- कृष्णा कॉलोनी
- पीपल मंडी
- बेलनगंज
- घटिया आजम खां
- नूरी दरवाजा
सिकंरा वाटरवक्र्स से सप्लाई
- सिकंदरा
- आवास विकास कॉलोनी
- शाहगंज
- बोदला
- अर्जुन नगर
- लोहामंडी
पुरानी हैं लाइनें
अधिकारिययों का कहना है कि शहर में 40 से 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन को बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहां लीकेज होती है, वहां मरम्मत कराई जाती है, लेकिन गंगाजल की आपूर्ति बढऩे से प्रेशर अधिक आ रहा है। इससे बार बार लीकेज हो रही है।
क्षेत्र में रोज सुबह गंदा पानी आता है। कई बार शिकायत की, लेकिन हमेशा लीकेज के चलते दिक्कत बता दी जाती है। समाधान नहीं किया जाता है।
दीपक शर्मा
क्षेत्र में पानी का प्रेशर काफी कमजोर रहता है। मोटर से भी पानी नहीं आ पाता है। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
मुकेश
स्ट्रेजी ब्रिज पर लाइन की मरम्मत करा दी गई है। लेकिन पाइपलाइन काफी पुरानी है। इसी तरह जीवनी मंडी में भी पाइपलाइन काफी पुरानी हो चुकी है। कई जगह लीकेज के चलते पानी टपकता रहता है। इन लाइनों को बदलवाया जाएगा। 15वें वित्त आयोग में इन लाइनों को बदलवाने का कार्य करना प्रस्तावित है।
एसके श्रीवास्तव, सचिव, जलकल