बहराइच (एएनआई)। UP Wolf News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों का खौफ फैला है। भेड़ियों ने यहां अब तक कम से कम आठ लोगों की जान ले ली है, जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। ऐसे में आदमखोर भेड़ियों की तलाश में यहां पर शासन से लेकर प्रशासन तक एक्टिव है। वन विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक इन्फ्रारेड ड्रोन तैनात किया, जिसमें दो भेड़ियों की मौजूदगी को शूट किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि ड्रोन ने गांव के पास दो भेड़ियों की हरकत को कैप्चर किया है।
भेड़ियों के पैरों के निशान देखे गए
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा, हमने गांव में अपने लोगों को सतर्क कर दिया है... हमने अपने ड्रोन में अपने स्थान से लगभग 100 मीटर दूर दो भेड़ियों को देखा है। हम मौके पर गए और पैरों के निशान देखे और इसलिए यह पुष्टि हुई कि दो भेड़िये यहां से गुजरे थे। जिला प्रशासन के अनुसार, पिछले दो महीनों से बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है, जिसके चलते वन विभाग इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहा है। यहां आठ लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
2 महीनों में कई घटनाएं सामने आई
बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने कहा, पिछले 2 महीनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें भेड़ियों ने बहराइच में लोगों पर हमला किया है और कुछ लोगों की जान भी चली गई है। जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग और अन्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपने घरों के अंदर ही सोएं। वन विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है। हम जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लेंगे...कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम सावधान हैं कि जान-माल का कोई नुकसान न हो।
National News inextlive from India News Desk