कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक डबल डेकर बस के खड़े ट्रक से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। न्यूजएजेंसी एएनआई के एक्स पोस्ट के मुताबिक यह घटना हाथरस के सिकंदरा राव पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर टोली गांव में हुई। हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष कुमार ने कहा कि यह घटना तब हुई जब मियांगंज से चंडीगढ़ जा रही एक डबल डेकर बस सिकंदरा राव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत टोली गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस चालक की लापरवाही के कारण हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

सीएम ने जताया दुख
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलने पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने दुर्घटना में शामिल लोगों की सहायता के लिए तेजी से बचाव अभियान चलाया।

18 लोगों की मौत हुई
बतादें कि इसके पहले कल यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे परएक बड़ा हादसा हो गया था। यहां पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। डबल डेकर स्लीपर बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी, तभी बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। डबल डेकर बस का एक हिस्सा पूरी तरह साफ हो गया था।

National News inextlive from India News Desk