नई एप्लीकेशन की हो रही तैयारी
खबरों के मुताबिक, रेलवे की नई वेबसाइट में आसान लॉग इन और नैविगेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को टिकट बुक करते समय जो टाइम आउट की परेशानी आती थी, उससे भी निजात मिल जाएगी। साथ ही टिकट बुक करते समय कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें कंफर्म टिकट मिलने की तारीख बताई जाएगी। इसके अलावा यात्री रियल टाइम में चलने वाली ट्रेन के आने व जाने का समय एसएमएस के जरिए जान पाएंगे। अगर किसी कारणवश ट्रेन लेट होती है तो इसकी जानकारी भी यात्री को एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी। इस मैसेज में उन्हें ट्रेन लेट होने की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा।
ट्रेन में सफर करते हैं,तो आपके पास जरूर होनी चाहिए भारतीय रेलवे की ये 3 मोबाइल एप
सारथी एप
- यूजर्स के पास यदि कोई सुझाव या शिकायत है तो उसे भी इस ऐप के जरिए दिया जा सकता है।
- ऐप की मदद से फ्लाइट टिकट, टैक्सी बुकिंग, होटल बुकिंग भी की जा सकती है
- कुली, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और आईआरसीटीसी की सुविधाओं की बुकिंग भी की जा सकती है
- सारथी ऐप पर पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता है
- लाइव ट्रेन स्टेटस भी आप इस ऐप पर देख सकते हैं
- सिक्योरिटी से जुड़े किसी भी सब्जेक्ट के लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है
- ऐप के जरिए यूटीएस कैटेगरी के टिकट भी बुक कर सकते हैं।
ट्रेन में सफर करते हैं,तो आपके पास जरूर होनी चाहिए भारतीय रेलवे की ये 3 मोबाइल एप
एनटीईसी एप
इस एप को इंडियन रेलवे के सेंटर ऑफ रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम ने लांच किया था। यह विंग रेलवे यूजर्स को ट्रेनों के टाइम से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराता है। इस एप में ट्रेन शेड्यूल नाम का फीचर अवेलेबल है जो ट्रेन के स्टोपेज के बारे में बताता है। एप में कैन्सल्ड ट्रेन नाम का फीचर भी अवेलेबल है। इस फीचर से सारी कैन्सल ट्रेन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसलिए अगर आपको अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करना हो तो आप इस एप को यूज करके सारी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रेन में सफर करते हैं,तो आपके पास जरूर होनी चाहिए भारतीय रेलवे की ये 3 मोबाइल एप
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप
- यूजर ट्रेन सर्च करके टिकट बुकिंग के साथ-साथ अपने मौजूदा रिजर्वेशन्स और उसके कैंसिल करने का स्टेटस देख पाएंगे।
- यूजर को अपनी अगली यात्रा का भी अलर्ट मिलेगा।
- इस एप के जरिए यूजर के हाल ही में बुक की गई टिकटों की डिटेल भी याद रखेगा, जिससे बुकिंग के समय एक ही तरह की इन्फॉर्मेशन को बार-बार टाइप ना करना पड़े।
- इसमें 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबीक्विक आदि से भुगतान की सुविधा है।
- यह एप पहले से ज्यादा सुरक्षित है, इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk