गौरतलब है कि बोल्ट ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में चैंपियन रह चुके हैं. साथ ही सबसे तेज टाइमिंग का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.

I can do good

जमैका के 24 साल के रेसिंग स्टार यूसैन बोल्ट ने कहा कि मैं इस मामले मे सीरियस हूं. मुझे यकीन है कि मैं फुटबॉल में भी अच्छा कर सकता हूं. उन्होंने यह बातें स्पेनिश स्पोट्र्स डेली मार्का को दिए इंटरव्यू में कहीं. उनसे पूछा गया कि क्या वे इंग्लिश प्रीमियर लीग या स्पेन के ला लिगा जैसे इवेंट्स में किसी टीम के लिए पार्टिसिपेट करने की सोच रहे हैं? इसके जवाब में बोल्ट ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ प्लान करना थोड़ा मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि फ्यूचर में इन टूर्नामेंट्स में खेलने वाली कोई टीम मुझे अपने साथ रखना चाहे. मगर उससे पहले मुझे कुछ चैरिटी मैचेज खेलकर खुद को देखना होगा कि मैं कैसे डेवलप कर रहा हूं.

usain bolt का सपना

फुटबॉल से पुराना नाता

शायद यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि यूसैन बोल्ट का फुटबॉल से भी नाता रहा है. वह हाई स्कूल में अपनी टीम के डिफेंसिव मिडफील्डर रहे हैं. वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के बहुत बड़े फैन हैं. उन्हें 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के ट्रेनिंग ग्राउंड में देखा गया था.

King of racing

बोल्ट का अभी तक रेसिंग में शानदार करियर रहा है. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 9.69 सेकंड्स का रिकॉर्ड समय निकालकर गोल्ड जीता था. बाद में उन्होंने एक साल बाद बर्लिन में इस रिकॉर्ड को और बेहतर किया. यूसैन बोल्ट ने बर्लिन ओलम्पिक में  9.58 सेकंड्स की टाइमिंग के साथ वल्र्ड टाइटल जीता था. बाद में बोल्ट

ने 200 मीटर रेस में भी 19.19 सेकंड्स का समय निकालकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया था.