दुनियाभर के टेक्नोलॉजी लवर जिस ड्राइवरलेस कार के बारे में बात कर कर एक्साइटेड हुए जा रहे थे। उसी कार का एक ऐसा नमूना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइवरलेस कार के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा था। अमेरिका में एनबीसी वाशिंगटन के पत्रकार एडम टश ने रोड पर चलते हुए एक ड्राइवरलेस SUV कार देखी। पहले तो उन्होंने यूं ही कवरेज के नजरिए से उस कार की रिकॉर्डिंग शुरू की और कुछ दूर तक उसका पीछा किया लेकिन नजदीक आने पर उन्होंने जो देखा वह यकीन से परे था। source

खुल गया ड्राइवरलेस कार का भेद,इस रिपोर्टर ने खोज निकाला छिपा हुआ ड्राइवर

इस बिजनेस टाइकून ने किया 30 हजार करोड़ का दान, पर इनकी नेटवर्थ के आगे यह कुछ भी नहीं

दरअसल उस कार में एक छुपा हुआ ड्राइवर मौजूद था जो कार की स्टीयरिंग सीट में कुछ ऐसे समाया हुआ था कि देखने वालों को लगे कि वह ड्राइवर नहीं बल्कि एक नॉर्मल सी कार सीट है।  इस पत्रकार ने काफी जद्दोजहद करके उस कार की ड्राइविंग सीट की रिकॉर्डिंग थी और उसकी फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। करीब 10 दिन पहले डाले गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मार्केट में ऑफीशियल लॉंच से पहले ही कुछ लोग और कंपनियां ड्राइवरलेस कार के नाम पर दुनिया को अभी से बेवकूफ बनाने में जुटी हुई है। हालांकि इस वीडियो को देख कर यह साबित नहीं होता ड्राइवरलेस कार से जुड़े दूसरे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी ऐसे ही फर्जी हैं। हो सकता है कि जल्दी ही आपको असली ड्राइवरलेस कार सड़कों पर चलती दिखाई दें।

 

 

 

खोई हुई हीरे की अंगूठी 13 साल बाद गाजर में मिली

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk