अमरीका के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अमरीकी मीडिया से कहा कि टूथपेस्ट में विस्फोटक छिपाकर विमानों से उनकी तस्करी की जा सकती है. उसका कहना है कि इस चेतावनी का सीधा प्रभाव रूस में पड़ेगा जो सोची में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहा है.
सुरक्षा विभाग का कहना है कि उसे इस समय अमरीका में किसी ख़ास तरह के क्लिक करें ख़तरे की जानकारी नहीं है.
यह इस क्षेत्र को लेकर जारी की गई सबसे ताज़ा सुरक्षा चेतावनी है, इसके बाद से पूरे इलाक़े की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आंतरिक सुरक्षा विभाग ने एक बयान में बीबीसी से कहा, ''हम अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से सूचनाओं को नियमित रूप से साझा करते हैं, इनमें वो सूचनाएं भी शामिल हैं, जो क्लिक करें सोची ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से जुड़ी हैं.''
सात से 13 फ़रवरी के बीच आयोजित होने वाले सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान किसी भी तरह के ख़तरे से निपटने के लिए अमरीका ने काला सागर में अपने दो युद्धपोत तैनात कर रखे हैं.
पिछले साल दिसंबर में क्लिक करें वोल्गोग्राद में हुए दो आत्मघाती हमलों और कॉकेशस इलाक़े के इस्लामिक क्लिक करें चरमपंथियों की कई धमकियों की वजह से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं.
International News inextlive from World News Desk