तूफ़ान से इलिनॉय, इंडियाना और केंटकी राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. तूफ़ानग्रस्त इलाकों में घरों के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं.
अनुमान के मुताबिक तूफ़ान से 5.3 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं.
प्रभावित इलाकों में 111 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और यह पूरब की ओर बढ़ रहा है.
न्यूयार्क में बीबीसी संवाददाता निक ब्रायंट के अनुसार चक्रवाती तूफ़ान के कैलेंडर में नवंबर का महीना ख़ास होता है.
इस महीने आने वाले तूफ़ान आमतौर पर तबाही मचाने वाले होते हैं.
सभी लोगों की मौत इलिनॉय में हुई है, जो तूफ़ान से बुरी तरह प्रभावित है.
इलिनॉय इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की मेलैनी आर्नोल्ड ने कहा कि वॉशिंगटन में एक, जबकि मसाक काउंटी और न्यू मिंडेन में दो-दो लोगों की मौत हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वॉशिंगटन का एक बड़ा हिस्सा तूफ़ान की चपेट में है. इलिनॉय के अधिकारियों ने स्थिति को ख़तरनाक और अस्थिर बताया है.
वॉशिंगटन में एक ट्रक ऑपरेटर करेन हैरिस ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने एक कार को पूरी तरह तबाह होते और घरों को ढहते देखा.
हर जगह टेलीफ़ोन के तार कट गए हैं और बिजली के तार गिरे हुए हैं.
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने मध्य अमरीका में सबसे अधिक तबाही की चेतावनी दी है.
इलिनॉय के गवर्नर पैट क्विन ने लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान देने और घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.
इस बीच, अमरीकी फुटबॉल फैन्स को शिकागो के मध्य स्थित एक स्टेडियम से बाहर किया गया है.
International News inextlive from World News Desk