टीवी फुटेज देखकर नकली हाथ का शक गहराया
यह सुनकर भले ही अमेरिका और पूरी दुनिया के लोगों को आश्चर्य हो रहा हो, लेकिन टीवी चैनल पर दिखाए गए इस इवेंट के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग पूरी तरह से श्योर थे कि इस एजेंट ने नकली हाथ ही लगाया हुआ था। अपनी ताजपोशी के तुरंत बाद प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप अपनी वाइफ मेलानियां और बेटे बैरोन ट्रंप के साथ वाशिंगटन के पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर कार्निवल परेड में चल रहे थे। इस दौरान वो उन्हें चारो ओर से घेरे हुए तमाम सुरक्षा कर्मियों में से एक सीक्रेट सर्विस एजेंट का हाथ काफी देर तक एक ही पोजीशन में जमा हुआ था।

us प्रेसीडेंट ट्रंप के बॉडीगार्ड ने पब्‍लिक परेड के दौरान लगाया नकली हाथ? ताकि कर सके हर हमले का मुकाबला

यह भी पढें- टहलते कछुए हों या कचौड़ी का शौक, उड़ानों में हुई लेट-लतीफी के अजब-गजब कारण

विवादित राष्ट्रपति होने के कारण हमले का ज्यादा डर
इस इवेंट की फुटेज को देखकर सोशल मीडिया पर लोग यही मान रहे थे कि उस सीक्रेट सर्विस एजेंट ने अपने बाएं हाथ पर प्लास्टिक का हाथ लोगों को चकमा देने के लिए ही लगाया था। ताकि वो अपने कोट के भीतर खतरनाक गन को कैरी कर सके। इस लॉजिक के पीछे की पुख्ता वजह यह भी थी कि अमेरिका में 1963 में डलास में प्रेसीडेंट जॉन एफ कैनेडी की पब्लिक के बीच हुए हमले में मौत हो गई थी। इसके बाद साल 1981 में प्रेसीडेंट रोनाल्ड रीगन अपनी ताजपोशी के बाद ही वाशिंगटन में हुए जानलेवा हमले में बाल बाल बचे थे। ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भी शुरु से ही विवादित हो गया है। ऐसे में उन्हें ऐसी ही खुफिया सुरक्षा की जरूरत है।

us प्रेसीडेंट ट्रंप के बॉडीगार्ड ने पब्‍लिक परेड के दौरान लगाया नकली हाथ? ताकि कर सके हर हमले का मुकाबला

यह भी देखें- बाप बेटे की ऐसी जुगलबंदी देख फेल हो जाएंगी सारी जोड़ियां!

क्या है नकली हाथ की सच्चाई
उस सीक्रेट सर्विस एजेंट के हाथ को नकली साबित करने पर तुले सोशल मीडिया यूजर्स बस एक सबूत का इंतजार कर रहे थे, जो उन्हें नहीं मिल सका। दरअसल इसी इवेंट के दौरान काफी देर बाद लोगों को टीवी फुटेज में देखने को मिल ही गया कि उस एजेंट ने अपना वो हाथ हिलाया, जिसे नकली माना जा रहा था। अब आप भी देखिए और बताइए कि डोनाल्ड ट्रंप के इस बॉडीगार्ड का हाथ असली था या नकली।

us प्रेसीडेंट ट्रंप के बॉडीगार्ड ने पब्‍लिक परेड के दौरान लगाया नकली हाथ? ताकि कर सके हर हमले का मुकाबला


यह भी देखें- दुबई के ये फायर फाइटर्स हवा में उड़कर बुझाते हैं आग!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk