क्या रहा वाक्या
ओबामा ने खुद ही इस बात की जानकारी दी कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में जाने के बाद उन्होंने वहां के रेस्तरां में खाना खाया. उन्होंने अपना बिल चुकाने के लिए क्रेडिट कार्ड दिया, लेकिन रेस्तरां वालों ने उसे मना कर दिया गया. राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं वहां आम सभा की बैठक में गया और उसके बाद रेस्तरां में मेरा कार्ड रिजेक्ट हो गया. उससे बिल का भुगतान करने से मना कर दिया.'
मिश्ोल ओबामा ने अपने क्रेडिट कार्ड से चुकाया बिल
उन्होंने ठहाकों के बीच कहा कि शायद मैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करता हूं, इसलिए उन्होंने सोचा कि यह किसी तरह का फ्रॉड है. बाद में ओबामा की पत्नी मिशेल ने अपने क्रेडिट कार्ड से बिल चुकाया. उन्होंने कहा, 'मैंने वेट्रेस को बताया कि यह असली है लेकिन वह प्रभावित नहीं हुई.' ओबामा ने कहा, 'मैं तो अपने बिल चुकाता रहता हूं. अब मैं भी इसका शिकार हो गया.'
फ्रॉड रोकने को जारी किए आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो में दी, जहां वह क्रेडिट कार्ड फर्जीवाड़ा और पहचान की चोरी (आइडेंटीटी थेफ्ट) से निबटने के नए उपायों की घोषणा कर रहे थे. राष्ट्रपति ने एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किया, जो सरकारी कार्ड्स और पेमेंट टर्मिनल्स में 'चिप ऐंड पिन' संरक्षण को जोड़ता है. इसको ध्यान में रखते हुए ओबामा ने कल ही अमेरिका में क्रेडिट कार्ड फ्रॉड रोकने के लिए नए कदमों की घोषणा की है और इस बारे में नए कदम उठाने के आदेश जारी किए.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk