न्यूयॉर्क (एएनआई)। अमेरिका बगदाद स्थित दूतावास से वापसी की तैयारी में है। द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि अमेरिका ने इराकी सरकार को सूचित किया है कि वह इराक की राजधानी बगदाद से पूरी तरह से वापसी की योजना बना रहा है क्योंकि दूतावास कर्मियों पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इराक की सरकार अमेरिकी दूतावास से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों पर हमलों को लेकर गंभीर नही है। अमेरिका के इस ऐलान के बाद इराकी सरकार के अधिकारी सदमे में आ गए हैं। इराक की ओर से अमेरिकी प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की गई है।
दूतावास खाली करने से दुनिया में गलत संदेश जाएगा
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के प्रवक्ता अहमद मुल्ला तलाल ने कहा कि अमेरिका का फैसला काफी निराशाजनक है। हमने उससे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। हमें उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ गैरकानूनी समूह इस रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका के बगदाद दूतावास खाली करने के फैसले से दुनिया में गलत संदेश जाएगा।
इराक के प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी दे दी गई
वहीं इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी को इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। इस बीच, बगदाद में दो पश्चिमी अधिकारियों ने रिपोर्ट किया है कि उनके देश के राजनयिक मिशन को निर्णय के बारे में सूचित किया गया है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने फैसले पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
International News inextlive from World News Desk