अब मरिन और निशिकोरी का होगा मुकाबला
यूएस ओपन की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स में अब क्रोएशिया के मरिन चिलिच और जापान के केई निशिकोरी का कड़ा मुकाबला होगा. गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच है, जिसपर खेलप्रेमियों की आंखें टिकी होंगी.
सिंगल्स फाइनल में जगह बनाने वाले होंगे पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी
किसी भी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स फाइनल में जगह बनाने वाले वह अब पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. शनिवार को न्यूयॉर्क में खेले गए पहले सेमी फाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी ने टॉप वरीय नोवाक जोकोविच को 6-4, 1-6, 7-6, 6-3 से हराया और अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे. मैच के बाद निशिकोरी ने कहा कि ये उनका पहला ग्रैंड स्लैम सेमी फाइनल था, इसलिए वह थोड़ा नर्वस थे. टॉप वरीयता के खिलाड़ी को हराना उनके लिए एक अनोखा अनुभव है.
Hindi News from Sports News Desk