न्यूयाॅर्क (एएफपी)। यूएस ओपन 2019 के महिला वर्ग के क्वाॅर्टर फाइनल में मंगलवार को सेरेना विलियम्स ने वांग किआंग को हराकर शानदार जीत दर्ज की। यूएस ओपन में सेरेना की यह 100वीं जीत है। सेरेना ने चीनी प्रतिद्वंदी वांग किआंग को सीधे सेटों में आसानी से हरा कर सेमीफाइनल में इंट्री कर ली। ये मुकाबला करीब 44 मिनट तक चला जिसमें सेरेना ने किआंग को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ सेरेना अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब से बस दो कदम दूर रह गई हैं। सेमीफाइनल में सेरेना का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा।
चोट के बावजूद दर्ज की जीत
पिछले महीने 38 साल की हुई सेरेना विलियम्स ने जीत के बाद कहा कि, '100 जीत हासिल करना एक सपने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यूएस ओपन में 100 जीत दर्ज कर पाउंगी। यह मेरे लिए खास था और मैं इसे गंवाना नहीं चाहती थी। मैं जानती थी कि मुझे आज यहां आकर बेहतर खेलना होगा। मैं बढ़िया महसूस कर रही हूं। बता दें सेरेना ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन चोटिल होने के बावजूद किया। रविवार को हुए चौथे राउंड के मुकाबले में सेरेना स्लिप होकर गिर गई थी, जिससे उनका दायां टखना मुड़ गया था। दर्द के बावजूद सेरेना ने हिम्मत नहीं हारी और वह मंगलवार को क्वाॅर्टर फाइनल खेलने कोर्ट में उतरी और जीत दर्ज की।
FLAWLESS
E
R
E
N
A
👌 @serenawilliams | #USOpen pic.twitter.com/8nHJ3a79Cp— US Open Tennis (@usopen) 4 September 2019
वर्ल्ड रिकाॅर्ड पर नजर
यूएस ओपन 2019 का फाइनल जीतने से सेरेना विलियम्स सिर्फ दो कदम दूर हैं। अगर वह सेमीफाइनल और फिर फाइनल जीत जाती हैं तो एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड की बराबरी कर लेंगी। बता दें सेरेना विलियम्स का यह 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा और महिला टेनिस जगत में अमेरिका की मार्गरेट कोर्ट के नाम सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकाॅर्ड है।
यूएस ओपन में बड़ा उलटफेर, 78वें नंबर के खिलाड़ी से हारकर बाहर हुए रोजर फेडरर