न्यूयॉर्क (एएनआई)। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रविवार को यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में अपना चौथा यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। यूएस ओपन 2019 के फाइनल में राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव के साथ एक कड़ा मुकाबला खेला। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे मगर अंत में बाजी नडाल ने मारी।

नडाल ने जीता 19वां ग्रैंडस्लैम
लगभग पांच घंटे तक चले इस मैराथन फाइनल में नडाल ने अपने 19वें ग्रैंड स्लैम एकल खिताब पर कब्जा करने के लिए मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हरा दिया। इसी के साथ नडाल अब स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडर के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकाॅर्ड से बस एक कदम दूर हैं। यूएस ओपन 2019 के क्वार्टर फाइनल से बाहर हुए फेडरर ने रिकाॅर्ड 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं।
us open 2019 : राफेल नडाल ने जीता चौथा यूएस ओपन खिताब,ईनाम में मिले 27 करोड़ रुपये
काफी रोमांचक रहा मुकाबला
यूएस ओपन 2019 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। नडाल को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और इसकी झलक पहले दो सेटों में भी देखने को मिली। जब नडाल ने आसानी से मेदेवदेव को पछाड़ दिया। शुरुआती दो सेटों में पिछड़ने के बाद तीसरे सेट में मेदेवदेव ने नडाल को कड़ी चुनौती दी। 23 वर्षीय रूसी खिलाड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए चौथे सेट में नडाल को 6-4 से हरा दिया। हर किसी को लगा कि मेदेवदेव यहां इतिहास रच देंगे जैसा कि महिला फाइनल मुकाबले में कनाडा की बियांका ने किया था जिन्होंने सेरेना विलियम्स को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता।


जीत के बाद इमोशनल हुए नडाल

चौथा सेट हारने के बाद नडाल ने फिर से वापसी की और मेदेवदेव को 6-4 से हरा दिया। इसी के साथ नडाल ने चौथी बार यूएस ओपन अपने नाम किया। हालांकि मैच जीतने के बाद नडाल काफी इमोशनल हो गए थे। वहीं उन्होंने मेदेवदेव की भी तारीफ की। नडाल का कहना है कि मेदेवदेव ने फाइनल में अच्छा खेल दिखाया, उनके अंदर जीत की भूख नजर आ रही थी।
us open 2019 : राफेल नडाल ने जीता चौथा यूएस ओपन खिताब,ईनाम में मिले 27 करोड़ रुपये
27 करोड़ रुपये मिले ईनाम में

राफेल नडाल को यूएस ओपन 2019 खिताब जीतने के बाद ईनाम के रूप में 38 लाख डाॅलर यानी 27 करोड़ रुपये मिले हैं।

10 मिनट के अंदर बिक गए नडाल बनाम फेडरर मैच के 48000 टिकट

inextlive from News Desk