ड्रोन स्ट्राइक में फजलुल्ला समेत चार अन्य कमांडर भी मारे गए
वाशिंगटन/इस्लामाबाद (पीटीआई)। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में अमरीकी सेना ने एक बड़े आतंकवादी को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमला किया। इसमें पाकिस्तानी तालिबान आतंकी संगठन का प्रमुख मौलाना फजलुल्ला मारा गया। अमरीकी सेना ने गुरुवार को बताया था कि उन्होंने बड़े आतंकी नेताओं को निशाना बनाने के लिए अफगानिस्तान में एक स्ट्राइक किया था, लेकिन तब वह आतंकियों का पता नहीं लगा पाए थे। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि डांगम जिले के नूर गुल कालय गांव में हुई ड्रोन स्ट्राइक में फजलुल्ला समेत तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) आतंकी संगठन के चार अन्य कमांडर भी मारे गए हैं।
इफ्तार पार्टी के पहुंचे थे आतंकी
एक सूत्र ने बताया कि फजलुल्ला और उनके कमांडर नूर गुल कालय गांव में इफ्तार पार्टी के पहुंचे थे, तभी अमरीकी सैन्य ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। हालांकि, अभी तक टीटीपी ने ड्रोन स्ट्राइक में अपने प्रमुख की मौत होने की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि फजलुल्ला को 2013 में टीटीपी समूह के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था। तब से उसने अमरीका और पाकिस्तानी के कई हाई प्रोफ़ाइल हमलों को अंजाम दिया। इसमें पेशावर के सेना पब्लिक स्कूल पर हमला सबसे बड़ा था, जिसमें 130 से अधिक बच्चों सहित 151 लोगों की मौत हो गई थी।
कई बार मौत की झूठी खबर
गौरतलब है कि अमरीका के विदेश विभाग ने मार्च में आतंकवादी नेता का पता बताने में मदद करने वाले के लिए 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित किया था। इससे पहले फजलुल्ला की ड्रोन हमले में मौत होने की खबर कई बार आ चुकी है, लेकिन बार बार वो जिंदा पाया जाता है। इस बार भी यही खबर है।
अफगानिस्तान में अमरीकी सेना ने तालिबान के ठिकानों पर किया हमला, 50 आतंकी कमांडर ढेर
अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने किया हमला, 14 लोगों की मौत
International News inextlive from World News Desk