अमेरिका ने दिखाई सख्ती

अमेरिका ने जिन चार नामों की सूची जारी की है उसमें जमात-उद-दावा, अल अनफाल ट्रस्ट, तहरीक-ए-हुरमत-ए-रसूल और तहरीक-ए-तहाफुज शामिल हैं. अमेरिका ने इसके साथ ही आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर भी शिकंजा कसते हुए पाकिस्तान में उसके दो आतंकियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने 2001 में ही लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. इस लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद अमेरिका अपनी जमीन पर या अपने अधिकार वाले क्षेत्र में इनकी धन-संपत्ति जब्त कर सकता है.

मुंबई और जम्मू हमलों का जिम्मेदार

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक लश्कर कई चरमपंथी हमलों में शामिल रहा है. विदेश विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि लश्कर ने साल 2008 के मुबई हमलों की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 163 लोग मारे गये थे. इसके अलावा 2011 में जम्मू-कश्मीर में कई हमलों के लिए भी लश्कर जिम्मेदार है.    

International News inextlive from World News Desk