मुल्ला फजलुल्ला
पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना मुल्ला फजलुल्ला पर 50 लाख डॉलर यानी 32.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। बता दें कि यह आतंकी संगठन साल 2014 में पेशावर के सैन्य स्कूल समेत कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है।
अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला, तहरीक-ए-तालिबान के 20 आतंकी ढ़ेर
अब्दुल वली
इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उल-अहरार के सरगना अब्दुल वली का पता बताने वाले के लिए 30 लाख डॉलर यानी 20 करोड़ का इनाम घोषित किया है। बता दें कि वली कई आतंकी हमलों का आरोपी है और उसने पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी भी ली है।
मंगल बाग
इसके अलावा अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के आतंकी मंगल बाग की जानकारी देने वाले के लिए 30 लाख डॉलर यानी 20 करोड़ के इनाम की घोषणा की है। बता दें कि आतंकी मंगल बाग भी कई आतंकी हमलों का आरोपी है। बताया जाता है कि ये तस्करी, अपहरण, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पार लगने वाले टैक्स के जरिये कमाई करता है।
International News inextlive from World News Desk