वाशिंगटन (एएनआई)। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन तथा चीफ ऑफ स्टाफ राॅन क्लेन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को अफगानिस्तान में राॅकेट हमलों के बारे में जानकारी दी है। साकी ने कहा कि राष्ट्रपति को बताया गया है कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का अभियान बेरोकटोक जारी है। साथ ही इस बात की एक बार फिर से पुष्टि की गई है कि ग्राउंड फोर्स की सुरक्षा को लेकर जो भी जरूरी होगा वह उनकी प्राथमिकता है।

काबुल एयरपोर्ट साहित शहर के विभिन्न हिस्सों में राॅकेट से हमले

एबीसी न्यूज से एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट का निशाना बनाकर सोमवार को कम से कम पांच राॅकेट दागे गए थे। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम सी-रैम ने पांचों को हवा में ही तबाह कर दिया। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि सभी राॅकेट सफलतापूर्वक तबाह कर दिए गए। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पझवोक अफगान न्यूज की एक वीडियो फुटेज तथा टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल के खैर खाना इलाके में एक कार से सोमवार को एयरपोर्ट सहित शहर के विभिन्न इलाकों में राॅकेट से हमला किया गया।

आत्मघाती तथा बंदूकधारियों के हमले में रोकना पड़ा था अभियान

काबुल एयरपोर्ट के नजदीक सुरक्षा हालात बिगड़ने की वजह से अमेरिकी विमानों द्वारा लोगों को बाहर निकालने का अभियान रोकना पड़ा। बृहस्पतिवार को एक आत्मघाती हमलावर तथा आईएसआईएस-के बंदूकधारियों द्वारा हमले में यूएस सर्विस सदस्यों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। काबुल एयरपोर्ट के नजदीक इस हमले में 169 अफगानी नागरिक घायल हो गए थे। अमेरिकी बलों ने रविवार को आईएसआईएस-के आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की थी। बताया जा रहा था कि उससे काबुल एयरपोर्ट को खतरा था। इस हमले में एक ही परिवार के 9 लोग मारे गए थे।

International News inextlive from World News Desk