मारे गए छात्र
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के हांगू जिले में हुए ड्रोन हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. कबायली इलाके में हुए इस हमले में एक धार्मिक स्कूल को निशाना बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक ड्रोन विमान ने इसे इंगित कर तीन मिसाइलें दागीं. मीडिया की खबरों के मुताबिक, घटना में मारे गए और घायल हुए लोग टाल शहर के मदरसा के छात्र थे. कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने तालिबान के मसले पर वार्ता की तैयारी के बीच ड्रोन हमले रोकने की बात कही थी.
ड्रोन का विरोध बेअसर
जानकारी के मुताबिक ताल के डिग्री कालेज पर यह हमला गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुआ. यह इलाका खैबर पख्तूनख्वां में है. तहरीक ए तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की मौत के बाद इस इलाके में यह पहला ड्रोन हमला है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह मदरसा तालिबान के हक्कानी नेटवर्क से जुड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि इस हमले से पाक और अमेरिका के बीच तल्खी और अधिक बढ़ सकती है. गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा लगातार किए जा रहे ड्रोन हमलों का पाक नेताओं द्वारा बार-बार विरोध किया जाता रहा है. नेताओं ने इसको आतंकी गुटों और सरकार के बीच होने वाली शांति वार्ता को शुरू होने से पहले ही खत्म करने वाली हरकत तक करार दिया है.
International News inextlive from World News Desk