ग्लोबल आतंकी बना फजलुल्लाह
अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाले खूंखार आतंकी मौलाना फजलुल्लाह को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है. गौरतलब है कि फजलुल्लाह ने साल 2013 में ही इस आतंकी संगठन को जॉइन किया था. इसके बाद इस आतंकी ने अपनी खूंखार आतंकी गतिविधियों से आतंकी संगठन के कमांडर बनने में सफलता प्राप्त की. उल्लेखनीय है कि फजलुल्लाह के नेतृत्व में ही पेशावर आर्मी स्कूल के बच्चों पर हमला किया गया जिसमें 148 लोगों की जान गई थी. इस संगठन के लिए काम करने से पहले मौलाना फजलुल्लाह का नाम पाकिस्तान आर्मी के मेजर जनरल सानुल्लाह नियाजी की हत्या से जोड़ा जाता है. इसके साथ ही नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला युसुफजेई पर भी हमला करने में फजलुल्लाह का नाम आता है. इसके साथ ही फजलुल्लाह को जून 2012 में 17 पाकिस्तानी सैनिकों का सरकलम किए जाने के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है.
आखिर बैन हुआ आतंकी
अमेरिका द्वारा किसी आतंकवादी को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की स्थिति में अमेरिकी नागरिकों को ऐसे व्यक्ति से किसी भी प्रकार के संबंध रखने की इजाजत नही होती है. इसके साथ ही अगर ऐसे व्यक्तियों की अमेरिका में किसी तरह की कोई प्रॉपर्टी है तो वह प्रॉपर्टी भी अमेरिकी प्रशासन द्वारा जब्त की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि टीटीपी को एक सितंबर 2010 को ही फॉरेन टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन घोषित किया जा चुका है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk