अमेरिका ने किया किनारा
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने कहा है कि अब अमेरिका ईराक और सीरिया के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ सीधी लड़ाई में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करना अमेरिकी हित में नहीं है और यह अमेरिका के दीर्घकालिक हितों में सहायक सिद्ध नहीं होगा.
लेकिन लड़ाई रहेगी जारी
जॉश अर्नेस्ट ने कहा कि यह सही है कि अमेरिकी एक बार फिर ईराक में अपने सैनिकों के साथ युद्ध लड़ने नहीं जाएगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अमेरिका ईराक और सीरिया को उनके हालातों पर छोड़ देगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का मानना है कि दोनों देशों को आईएसआईएस के खतरे से एक साथ निपटना होगा. इसके लिए स्थानीय लड़ाकों को क्षमता को बढ़ाना होगा जो अपने देश के लिए जान देने के लिए तैयार हों.
ईराक में हो सक्षम नेतृत्व
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk