वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकी समूहों के सुरक्षित होने पर चिंता जताई है। ट्रंप प्रशासन में बड़े अधिकारी और प्रिंसिपल डिप्टी सहायक सचिव एलिस वेल्स ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अफगानिस्तान में स्थिरता के लिए पाकिस्तान को मुख्य भूमिका निभानी है। हमने इस बात पर चिंता जताई है कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में अभी भी सुरक्षित आश्रय ले रहे हैं। हम वर्तमान सरकार से आग्रह करते हैं कि इन आतंकी संगठनों के खिलाफ जल्द ही कोई सख्त कार्रवाई की जाए।'
अफगानिस्तान वापस लौट जाएं आतंकी
वेल्स ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान की नई सरकार के साथ मिलकर अच्छे से काम करने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री इमरान खान के उन शब्दों का स्वागत करते हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की सीमाओं पर शांति बनाए रखने के महत्व पर चर्चा की।' इसके बाद अफगानिस्तान और उन क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति पर किये गए सवालों का जवाब देते हुए वेल्स ने कहा कि पाकिस्तान स्पष्ट रूप से अफगानिस्तान के स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तान को तालिबानी आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। इसके साथ हमने ये भी कहा है कि तालिबान विवाद को खत्म करने के लिए या तो बातचीत आगे लिए आगे आए नहीं तो देश के बाहर स्वर्ग का आनंद लेने के बजाय अफगानिस्तान वापस लौट जाए।
डोनाल्ड ट्रंप ने की थी निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अगस्त में अपनी दक्षिण एशिया रणनीति का ऐलान करते हुए पाकिस्तान को कड़े लहजे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को पनाहगाह मुहैया कराना जारी रखता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप के इस सख्त रवैया के बाद पाकिस्तान में कुछ दिनों तक सकारात्मक संकेत देखने को मिले लेकिन धीरे धीरे हालात फिर वैसे बनते नजर आए। इसपर हाल ही में वेल्स ने कहा था कि अमेरिका ने अभी तक पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया रणनीति की घोषणा के दस महीने बाद वे उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान तालिबानी समेत अन्य आतंकियों को गिरफ्तार करने या उन्हें अपने देश से बाहर निकालने में कामयाब होगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने में नाकाम : अमेरिका
इमरान खान बने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री, राष्टपति भवन में ली पद की शपथ
International News inextlive from World News Desk