गांधी जी के नाम पर बियर
पूरे विश्व में अहिंसा के पुजारी के रूप में चर्चित महात्मा गांधी के नाम पर एक बियर ब्रांड लांच करके एक अमेरिकी शराब कंपनी ने विवादों को मोल ले लिया. दरअसल 'न्यू इंग्लैंड' नाम की एक अमेरिकी बियर कंपनी ने अपने बियर ब्रांड को गांधी बोट नाम दे दिया था. इसके साथ ही बियर की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर भी लगाई थी. इस बात की खबर फैलते ही अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय ने कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे कंपनी को अपने बियर ब्रांड का नाम बदलने पर मजबूर होना पड़ा. उल्लेखनीय है कि गांधी जी ने शराब बंदी के खिलाफ लंबा संघर्ष किया था.
कंपनी ने मांग ली माफी
इस संबंध में शिकायत मिलने के साथ ही जब कंपनी को जब पता चला कि यह घटना भारतीय समाज के लिए अपमानजनक है तो कंपनी ने इसके लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय से माफी मांग ली है. इस मामले में ग्लैसटनबरी स्टेट के रेप्रजेंटेटिव प्रसाद श्रीनिवासन ने कहा 'इस अहम मामले में हमारी संवेदनशीलता का हल कर दिया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही बदले हुए नाम और ब्रैंड से अपना प्रॉडक्ट मार्केट में उतारेंगे.'
कंपनी ने कहा नाम बदलना सही कदम
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk