अमेरिकी सैनिकों की छुट्टी
अमेरिकी सरकार ने अपनी सेना के साइज को कम करने की योजना बनाना शुरु कर दिया है। इस योजना के तहत अगले दो वर्षों में अमेरिकी सेना से 40000 हजार जवानों की छंटनी की जाएगी। अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे के मुताबिक सेना के लिए काम करने वाले 17000 लोगों को भी नौकरी से हटा दिया गया है। सेना के बजट में कटौती करने की कोशिश की जा रही है। इस कोशिश के तहत सेना जल्द ही एक अनाउंसमेंट करने जा रही है। इस अनाउंसमेंट के बाद 40000 लोगों को सेना से निकाला जा सकता है।
हर विभाग और पोस्ट में छंटनी
यूएसए टुडे के मुताबिक इस छंटनी से अमेरिकी सेना के हर स्तर के पद और विभाग प्रभावित होंगे। इस योजना के तहत सैनिकों की छंटनी के कार्यक्रम को साल 2017 तक अंजाम दिए जाने की तैयारी है। इस तरह 2017 के अंत में अमेरिका के पास 4,50,000 जवान होंगे। रिपोर्ट कहती है कि साल 2013 में सेना ने बजट को कम करने पर दलील दी थी कि अगर सैनिकों की संख्या 4,50,000 से कम की जाएगी तो अमेरिका कोई युद्ध ही नहीं जीत पाएगा। उल्लेखनीय यह है कि ईराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में 5,70,000 जवान थे।Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk