अमेरिकी राजदूत पर हमला
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर राजधानी सियोल में धरादार हथियार से हमला हुआ है. हमलावर ने अमेरिकी राजदूत लिपर्ट के चेहरे और कलाई पर धारदार चाकू से हमला किया. इस हमले से लिपर्ट का चेहरा लहूलुहान हो गया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. जिस समय उनपर हमला किया गया वह एक कर्यक्रम में लेक्चर देने जा रहे थे. लिपर्ट पिछले साल ही साउथ कोरिया में अमेरिका के राजदूत पद पर आसीन हुए थे. उन्होंने कोरिया में जन्म लेने वाले अपने बेटे के नाम में कोरियन शब्द भी इस्तेमाल किया है. इससे पहले वह एशियाई मामलों में सहायक सचिव रह चुके हैं.
पुलिस ने दबोचा हमलावर
साउथ कोरियन पुलिस ने इस हमले के तुरंत बाद हमलावर किम की जोंग को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस का कहना है कि हमला जानलेवा नहीं था. लिपर्ट का अस्पताल में ऑपरेशन किया गया जहां उनकी हालत अब बेहतर है. सूत्रों के अनुसार हमलावर की उम्र 55 साल है. पुलिस का कहना है कि हमलावर उस ग्रुप का सदस्य है जिसकी मांग है दोनों कोरिया का विलय. इस हमले के तत्काल बाद लिपर्ट को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk