मुंबई (एएनआई)। उर्वशी रौतेला ने ईरानी महिलाओं को समर्थन देने के लिए अपने बाल कटवाने का फैसला किया है। उर्वशी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने बाल कटवाती नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ एक मैसेज लिखा - "मैंने अपने बाल कटवा लिए! ईरानी महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में मेरे बाल काटे जा रहे हैं।'
महिलाओं को लेकर उठाई आवाज
उर्वशी ने कैप्शन में आगे लिखा, "दुनिया भर में महिलाएं अपने बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं। महिलाओं का सम्मान करें। बालों को महिलाओं की सुंदरता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। बालों को सार्वजनिक रूप से काटकर महिलाएं हैं दिखा रहा है कि वे समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं करती हैं और किसी भी चीज़ या किसी को यह तय नहीं करने देंगे कि वे कैसे कपड़े पहनें और कैसे रहें।' उर्वशी ने आगे लिखा, "एक बार जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं, तो नारीवाद में एक नया जोश दिखाई देगा।"
View this post on Instagram
पंत को लेकर की गई थीं ट्रोल
उर्वशी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में है, और जब से उन्होंने इसका खुलासा किया कि वह वहां है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें रिषभ पंत का पीछा करने के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया कि ऑस्ट्रेलिया एक बहुत बड़ा देश है, ऐसे में जो लो फालतू बातें कर रहे हैं। वह चुप हो जाएं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk