कानपुर। 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल आर्मीमैन की भूमिका में छा गए और लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। यही वजह है कि इसकी कमाई दिन पर दिन नई बुलंदियां छू रही है। हालांकि फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो इसने पहले ही दिन 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं शनिवार को इसने 12.43 करोड़ रुपये, रविवार को 15.10 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.51 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ बाॅक्स ऑफिस कमाई कर डाली है। कुल मिला कर देश भर से इस फिल्म ने अब तक कुल 46.24 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि बुधवार को फिल्म 50 करोड़ रुपये कमा ही लेगी।
इस वजह से हो गई हिट
ऑडियंस के मुताबिक 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' का ट्रेलर जितना शानदार था, उससे कहीं ज्यादा ये फिल्म पसंद की जा रही है। फिल्म को पिछली तीन बड़ी हिट फिल्मों 'राजी', 'स्त्री' और 'बधाई हो' से ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। अकसर बड़े स्टार्स फिल्म को हिट कराने के लिए छुट्टी या त्योहार का दिन चुनते हैं पर 'उरी' जैसी फिल्में मिसाल हैं नाॅन हाॅलीडे पर भी गजब बाॅक्स ऑफिस कमाई का। इन दिनों ऑडियंस काफी समझदार हो गई है, फिल्म की कहानी में वो कंटेंट, क्वालिटी और अभिनय ढूंढती है न कि बिग स्टार।
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की परफार्मेंस
वहीं बात की जाए फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की बाॅक्स ऑफिस कमाई की तो ये पहले ही दिन इसकी टांय-टांय फिस्स हो गई थी। दरअसल पहले दिन 'उरी' ने 8 करोड़ रुपये की कमाई से खाता खोला था। वहीं ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने फर्स्ट डे सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उसके बाद से इसकी परफार्मेंस लगातार गिर रही है। दरअसल फिल्म में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी को मेकअप से असली तो बना दिया गया पर ऑडियंस को स्टोरी में कोई न्यू एंगल नहीं मिला। जिस बारे में लोग जानते हैं वही उन्हें फिल्म में भी देखने को मिल रहा है।
Movie Review: 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' है राजी और बॉर्डर फिल्मों का लेटेस्ट संगम
Box Office Collection: 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर भारी पड़ी 'उरी', 'सिंबा' की कमाई जारी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk