बावजूद इसके कि शिरीन दलवी ने कहा है कि उनसे गलती हो गयी है और वो माफी चाहती हैं उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. जीहां फ्रांस की मैगजीन शार्ली अब्दो में छपे पैगंबर मुहम्मद साहब के कंट्रोवर्शियल कार्टून को रीप्रिंट करेन पर लीगल प्राब्लम्स में फंसी उर्दू अखबार अवधनामा की एडीटर शिरीन दलवी ने उन्हें लगातार परेशान किये जाने का आरोप लगाया है. एंट्रिम बेल बढ़ाए जाने की पिटीशन पर हियरिंग के दौरान शिरीन ने मुंबई की लोकल कोर्ट में यह आरोप लगाया. उन्होंने हालांकि कार्टून छापने के लिए माफी मांगी है. कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 10 फरवरी तक बढ़ा दी है.
 
मुहम्मद साहब का कार्टून छापने को लेकर टैरेरिस्टस ने पिछले महीने पेरिस में बने शार्ली अब्दो मैगजीन के ऑफिस पर अटैक किया था, जिसमें कई जनर्लिस्ट समेत लगभग एक दर्जन लोग मारे गए थे. इसके बाद मैगजीन के कवर पेज छपे मुहम्मद साहब के कार्टून को लोकल डेली अवधनामा ने 17 जनवरी के इश्यू में रीप्रिंट किया था. एक खास कम्युनिटी के रिलीजियस सेंटीमेंटस आहत करने के आरोप में शिरीन को पिछले वीक ठाणे में अरैस्ट किया गया था. कोर्ट से उन्हें उसी दिन बेल मिल गई थी. ठाणे के बाद शिरीन के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत दर्ज हुई थी. वेडनेसडे को हियरिंग के दौरान मुंबई पुलिस ने अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाए जाने का यह कहते हुए विरोध किया कि मुहम्मद साहब का कार्टून छापने पर मुस्लिमों में काफी आक्रोश है और इसको लेकर काफी विरोध हो रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk