कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UPS यानी यूनिफाइड पेंशन योजना के एलान के बाद सरकार की इस स्कीम के बारे में लोग जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम का एलान केंद्र सरकार ने 24 अगस्त, 2024 को किया है। हालांकि ये स्कीम 1 अप्रैल, 2025 से लागू की जाएगी। UPS के तहत कर्मचारियों को एक फिक्स पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों की मौत के बाद उनके घरवालों को फैमिली पेंशन भी दी जाएगी। 10 साल या उससे ज्यादा और 25 साल से कम सर्विस करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रूपये मंथली मिनिमम पेंशन के तौर पर दी जाएगी।
रिटायर्ड लोगों के लिए क्या है नियम
UPS के बारे में ये जानना जरूरी है कि ये पेंशन उन कर्मचारियों को मिलेगी। जिन्होंने 25 साल तक पूरी नौकरी की है। ये पेंशन 12 महीने की एवरेज सैलरी का 50 परसेन्ट होगी। इसके साथ ही फैमिली पेंशन में एवरेज सैलरी का 60 परसेन्ट पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। कोई भी कर्मचारी जिसने 10 साल या उससे ज्यादा नौकरी की है, तो उसकी मिनिमम पेंशन 10 हजार रूपये मंथली होगी।
कितना है कंट्रीब्यूशन
UPS में सरकार और कर्मचारियों दोनों का ही कंट्रीब्यूशन है। जिसमें सरकार 18.4 परसेन्ट का कंट्रीब्यूशन देगी। वहीं कर्मचारी बेसिक सैलरी के साथ डीए मिलाकर कुल 10 परसेन्ट कंट्रीब्यूट करेंगे। सरकार और कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन को मिलाकर ही UPS के तहत ये पेंशन कर्मचारियों को मिलेगी।
कितनी सैलरी पर कितनी पेंशन
UPS के तहत अलग-अलग सैलरी पर अलग-अलग पेंशन मिलेगी। ऐसे में अगर आपकी एवरेज सैलरी 60,000 रूपये है। तो आपको रिटायर होने के बाद 30 हजार रूपये पेंशन मिलेगी। जो कि इस हिसाब से होगी-
60 हजार सैलरी पर पेंशन = 60,000 रु का 50% + डीआर = 30,000 रुपये + डीआर
इसके साथ ही कर्मचारी की मौत के बाद फैमिली पेंशन के तौर पर घरवालों को 18,000 रूपये मिलेंगे। जो कि इस तरह से होंगे-
30 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन - 30,000 रु का 60% + डीआर = 18000 रुपये + डीआर
70,000 सैलरी पर पेंशन
अगर आपकी बेसिक सैलरी 70,000 रूपये है और आपने कम से कम 25 साल तक नौकरी की है, तो रिटायर होने के बाद आपको इतनी पेंशन मिलेगी-
70 हजार सैलरी पर पेंशन = 70,000 रु का 50% + डीआर = 35,000 रुपये + डीआर
इसके साथ ही 70,000 की सैलरी पर फैमिली पेंशन के तहत आप के घरवालों को इस हिसाब से फैमिली पेंशन मिलेगी-
35 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन - 35,000 रु का 60% + डीआर = 21000 रुपये + डीआर
80,000 की बेसिक सैलरी पर पेंशन
कोई भी कर्मचारी जिसने कम से कम 25 साल तक नौकरी की है और उसकी एवरेज सैलरी 80,000 रूपये तक रही है। तो सरकार उस कर्मचारी को इस हिसाब से पेंशन देगी-
80 हजार सैलरी पर पेंशन = 80,000 रु का 50% + डीआर = 40,000 रुपये + डीआर
इसके साथ ही इन कर्मचारियों के घरवालों को फैमिली पेंशन के तौर पर इतनी पेंशन मिलेगी-
40 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन - 40,000 रु का 60% + डीआर = 24000 रुपये + डीआर
Business News inextlive from Business News Desk