शिक्षा माफियाओं पर यूपीपीएससी कर्मियों ने फोड़ा ठिकरा
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग के अधिकारी कर्मचारी परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तार के विरोध में खुलकर सामने आ गये हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके आयोग के भ्रष्टाचार का ठीकरा शिक्षा माफियाओं के सिर पर फोड़ दिया और गिरफ्तार पर एसटीएफ को घेर लिया.
तीसरे दिन भी ठप रखा काम
गिरफ्तारी के विरोध में तीन दिनों से कामकाज ठप करके बैठे कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि पिछले साल 29 जुलाई को 10,668 पदों के लिए एलटी ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया. एसटीएफ लखनऊ की तरफ से परीक्षा के दिन लीक हुए पेपर आयोग को भेजते हुए मिलान करने की बात कही गई थी. आयोग के द्वारा मिलान करने में प्रश्नों भिन्नता पायी गई.
एसटीएफ के तर्क पर आपत्ति
एलटी ग्रेड पेपर लीक मामले में एसटीएफ के तर्क पर भी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने आपत्ति दर्ज करायी है. उनका कहना है कि एसटीएफ के सभी तर्क गलत हैं. उन्होंने बताया की एसटीएफ ने अपनी विवेचना और एफआईआर में पेपर आउट होने को लेकर कहा है कि वाराणसी में एक स्थान पर 50 अभ्यर्थियों को एकत्र करके उनको सॉल्व कापी याद कराने के लिए दी गई थी. एलटी ग्रेड हिन्दी का पेपर सिर्फ वाराणसी एवं इलाहाबाद केन्द्र पर हुआ था. कहा कि यूपीपीएससी एक संवैधानिक संस्था है और इसके परीक्षा नियंत्रक को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है, वह गलत है. जब तक उनके साथ न्याय नहीं होता वह काम शुरू नहीं करेंगे.