1- ऑडी ए 3
ऑडी ए 3 इंडिया के लिए जल्द ही न्यू फेस लिफ्टेड लॉन्च करने जा रही है। ए 3 12.3 इंच के ऑडी वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम, मैट्रिक्स एलईडी हाईलाइट्स के साथ 7 इंच का एमएमआई सिस्टम लॉन्च करेगी। फ्लैट बॉटमड स्टेयरिंग व्हील के साथ और भी बहुत कुछ होगा। 1.4 लीटर इंजन, 4 सिलेंडर 150 हॉर्स पावर और टर्बोचार्जड टीएसआई पैट्रोल इंजन होगा। ऑडी जल्द ही इंडिया के लिए डीजल इंजन भी लॉन्च करने जा रही है।
2- ह्यूंडई ग्रांड आई10
भारत की सबसे पाप्युलर कारों में से एक ह्युंडई आई10 ग्रांड फरवरी में अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। नई ग्रांड आई10 को नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके फ्रंट और रीयर में बदलाव है। साथ ही फ्रंट बंपर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट ग्रिल पर भी काम किया गया है। नए वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल काप्पा इंजन को जारी रखा जा सकता है।
3- होंडा सिटी
होंडा की होंडा सिटी सेडान में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। होंडा ने अपनी इस नई कार में कई बड़े बदलाव किये हैं। इसके बंपर और ग्रिल को नया लुक दिया गया है। टेल लाइट भी चेंज है। इसे 1.5 लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च की जायेगी। इसमें चार सिलेंडर दिये गये हैं। होंगा की गाडि़यां भारत में बहुत लोकप्रिय हैं।
4- मर्सडीज बेंज
मर्सडीज बेंज इंडिया में अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। ई क्लास मॉडल में काफी बदलाव किये गये हैं। इस बार कार में बड़ा व्हील बेस दिया गया है। 3.0 लीटर वी6 डीजल और 2.0 लीटर इंजन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा रही है। ई क्लास एलडब्लूबी लंबे सफर के दौरान भी बहुत ही आरामदायक
होगी। इसे फरवरी के अंत तक लॉन्च किये जाने की संभावना है।
5- मारुति सुजुकी बेलेनो आरएस
भारत में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। सुजुकी बेलेनो का एक मॉडल 2016 में भी लॉन्च कर चुका है। साल 2017 के लिए बेलेनो आरएस लॉन्च करने जा रही है। 1.0 लीटर टर्बोचार्जड इंजन के साथ 110 बीएचपी की बूस्टरजेट पैट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैन्युल गियर बॉक्स होगा।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk