1- टाटा नेक्सा- अनुमानित कीमत 12 से 17 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो 2016 में टाटा ने हेक्सा को लॉन्च किया था। 18 जनवरी 2017 को ये कार आप को टाटा के शोरूम में नजर आयेगी। टाटा की ये नई एसयूवी टाटा की न्यू डिजाइन इम्पेक्ट पर आधारित है। जिसे टियागो हैचबैक में पहली बार प्रयोग किया जा रहा है। टाटा इसे डीजल सेगमेंट में लॉन्च करेगा। सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से ये कार बहुत सुरक्षित है। एसयूवी में एबीएस, ईबीडी के साथ 6 एयरबैग दिए गए हैं। साथ ही इसे ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस किया गया है। मार्केट में आने के बाद ये एसयूवी तहलका मचा देगी।
2- ह्युंडई i20 स्पोर्ट- अनुमानित राशि 18 से 20 लाख रुपये
ह्युंडई के i20 सेगमेंट में इस साल कंपनी टर्बो इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसे ह्युंडई के जर्मन टेक्निगल सेंटर में तैयार किया गया है। कप्पा टी-जीडीआई इंजन के साथ ये पैट्राल वर्जन में लॉन्च की जायेगी। 1.0लीटर के साथ 3 सिलेंडर टर्बोचार्जड पैट्रोल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा रहा है।
3- मारुति सुजुकी बेलेनो आरएस-अनुमानित कीमत 8 से 9.5 लाख रुपये
जनवरी 2017 में मारुति सुजुकी अपने बेलेनो मॉडल का अपडेट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस कार को कंपनी ने थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया है। कार का इंटीरियर भी शानदार है। ये कार फीयेट की पुंटो, फॉक्सवैगन जीटी और जीटीआई को टक्कर देगी। बेलेनो आरएस 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पैट्रोल इंजन पर होगी। जो बेहतरीन माइलेज और स्पीड का अनूठा नूमाना है। कार में सीवीटी और मैनुअल यूनिट होगी। बेलेनो का 2016 सेगमेंट लोगों को काफी पसंद आया था।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk