Honda's new high capacity scooter
Price: Rs 80,000 to Rs 1 lakh
उम्मीद की जा रही है कि हॉनडा का ये नया स्कूटर 2013 के मि़ड तक आ जाएगा. एक्टिवा और डिओ के साथ स्कूटर की मार्केट में काफी टाइम से रूल कर रही हांडा आगे भी इस ट्रेंड को कंटिन्यू करना चाह रही है. इसी के साथ कंपनी मार्केट में और भी बाइक्स लाने की सोच रही है. इंडिया में बाइक्स और स्कूटर की डिमांड को बढ़ता देख कर हांडा प्रीमियम बाइक्स की रेंज में 500cc की बाइक को इंडियन मार्केट में उतारने वाला है और दूसरी तरफ लोअर एण्ड पर स्कूटर्स भी लांच करने वाला है.
प्रीमियम स्कूटर्स की रेंज में उतारने वाले स्कूटर की रेंज के नार्मल से हाई है. इस स्कूटर में काफी सारे ऐसे एलीट फीचर्स हैं जो अभी तक किसी और स्कूटर में अवेलेबल नहीं है इसी वजह से इस स्कूटर का प्राइस हाई है.
KTM 390 Duke
Price: Rs. 2.0 - 2.3 lakh
ये बाइक अप्रेल 2013 तक इंडियन मार्केट में आ जाएगी. इस बाइक की बुकिंग मार्च से शुरू हो जाएगी. ये बाइक काफी टाइम से चर्चे में है और सभी बाइक लवर्स इसका बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. बाइक की कॉस्ट भले ही ज्यादा हो पर इसकी परफार्मेंस को देखते हुए लोग इसे इस प्राइस पर खरीदने के लिए तैयार हैं.
139 किलो की इस बाइक का स्ट्रांग 373.2 cc सिंगल सिलेंडर इंजन 44Ps की पॉवर और 35Nm टार्क पंप आउट करेगा. इस बाइक का पॉवर और वेट का बेहतरीन रेशो इस बाइक को क्विक एक्सलेरेशन और फ्यूल एफिशियंसी देगा.
Yamaha performance motorcycles
Price: Rs 2.5-3.0 lakh
ये बाइक इंडियन मार्केट में 2013 के आखिरी में आने की उम्मीद है. लोअर सेगमेंट की बाइक्स बनाने के बाद अब कंपनी प्रीमियम बाइक्स बनाने के लिए फोकस कर रही है. कंपनी ने वैसे तो अनाउंस करके कंफर्म कर दिया है कि इस 250cc बाइक का फुल फ्लेजेड डेवलेप्मेंट चल रहा है पर बाइक ऑटो एक्स्पो 2014 के दौरान ही लांच की जाएगी. हो सकता है कि लांच 2014 की शुरुआत में खिसक जाए.
जिन लोगों को यामहा की बाइक्स पसंद है उनके लिए गुड न्यूज है कि यामहा अब कुछ ऐसी बाइक्स लांच करने वाली है जो कि अफॉर्डेबल परफार्मेंस ब्रैकेट में होंगी. यामहा अब अपनी ट्रेडिशनल और कंसरवेटिव बाइक्स के अलावा प्रीमियम मोटरसाइकिल्स की मार्केट में उतरने की सोच रहा है.
Bajaj Pulsar 350
Price: Rs 1.5 - 1.7 lakh
इस बाइक की 2013 के आखिरी में आने की उम्मीद है. बजाज पलसर की नई रेंज को उतारने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है. पलसर की 200NS बस मार्केट में आने के लिए तैयार है. इसके अलावा 375cc की बाइक लाने वाली है जो कि काफी हद तक KTM 390 पर बेस्ड है. इसकी कॉस्ट को मेनटेन करने के लिए इसमें से कुछ फीचर्स को माइनस कर दिया गया है.
प्राइस के लेवल पर कांपटीशन को बीट करने के लिए इस बाइक का जो प्राइस ऑफर किया गया है वो भी आपको एक उच्छा ऑपशन देता है इस बाइक को चूज करने के लिए.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk