लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कई दिनों से भारी बारिश जारी है। फिरोजाबाद में बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से सात इटावा से हैं वहीं 11 घायल हो गए। बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और अलीगढ़ में सभी स्कूलों को शनिवार तक के लिए बंद करने का आदेश जारी हो गया। अधिकारियों ने कहा कि इटावा के अलावा - जहां सात मृतकों में एक परिवार के चार बच्चे शामिल हैंं। उसक अलावा फिरोजाबाद (2) और बलरामपुर (1) जिलों से भी मौतें हुई हैं।
दीवार गिरने से मौत
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह से पश्चिम उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़े हैं। इटावा वेधशाला ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 140 मिमी बारिश दर्ज की। आगरा से भी बारिश की सूचना है। इटावा जिले में बुधवार देर रात दीवार या घर गिरने की तीन घातक घटनाएं हुईं, जिसमें कुल सात लोगों की मौत हो गई। इटावा के जिला मजिस्ट्रेट सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में घर की दीवार गिरने से चार बच्चों सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7) और आरती (5) की नींद में ही मौत हो गई। घटना में उनकी बहन (5) और दादी चांदनी देवी (70) घायल हो गईं।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
इटावा के पुलिस अधीक्षक (शहर) कपिल देव सिंह ने बताया कि एकदिल थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव में एक पेट्रोल पंप की चारदीवारी उनके झोपड़ी पर गिरने से एक बुजुर्ग दंपति- राम सनेही (65) और रेशमा देवी (62) की मौत हो गई। जिला मजिस्ट्रेट रवि रंजन ने बताया कि फिरोजाबाद में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बंशीनगर इलाके में बुधवार की रात मकान गिरने से शिवम (छह) की मौत हो गयी और उसके परिवार के आठ सदस्य घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार तक स्कूल बंद
अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अलीगढ़ में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट इंदर वीर सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने को कहा है।
National News inextlive from India News Desk