लखनऊ (पीटीआई)। अतिरिक्त सूचना मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये तथा डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर वैट में कटौती की है। केंद्र सरकार ने पहले ही एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी थी। इसके साथ ही राज्य में पेट्रोल तथा डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
Prices of diesel and petrol in UP will be reduced by Rs 12 per litre each: Chief Minister's Office
(file photo) pic.twitter.com/yztoR9EVwF— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2021
रिकाॅर्ड कीमतों को ध्यान में रखकर घटाई दरें
केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा कर दी थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की थी। देश में पेट्रोल तथा डीजल की आसमान छूती कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था ताकि महंगाई को नियंत्रण में रखकर लोगों को राहत दी जा सके।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है।
यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है।
सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2021
मुख्यमंत्री ने किया पीएम का धन्यवाद
दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र तथा राज्य सरकार की पेट्रोल तथा डीजल के रेट घटाने को लेकर की गई घोषणा से आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही आसमान छूते पेट्रोल कीमतों में कमी आने से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
Business News inextlive from Business News Desk