हापुड़ (एएनआई)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3 फरवरी को गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराए हैं, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। इस दाैरान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हापुड़, सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा, 3 फरवरी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एआईएमआईएम प्रमुख के काफिले पर गोलियां चलाई गईं
3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एआईएमआईएम प्रमुख के काफिले पर गोलियां चलाई गईं। ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। इससे पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
शुभम और सचिन दोनों ने फायरिंग कर दी
पुलिस ने कहा था कि ओवैसी का काफिला जब मेरठ से निकला तो दोनों आरोपी भी उसके साथ आ गए और छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी का इंतजार करने लगे। इस दाैरान जैसे ही ओवैसी की गाड़ी छिजारसी टोल पर पहुंची, शुभम और सचिन दोनों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद ओवैसी की पार्टी के यामीन खान की शिकायत पर हापुड़ के पिलखुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शुभम सहारनपुर के रहने वाला है जबकि सचिन ग्रेटर नोएडा के बादलपुर के रहने वाला है।
National News inextlive from India News Desk